Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:February 07, 2025, 14:47 IST
Rampur News: रामपुर में 396 हेक्टेयर सरकारी भूमि पर 2263 वक्फ संपत्तियों का खुलासा हुआ है. डीएम जोगिंदर सिंह ने बताया कि 3365 संपत्तियों में से 70% वक्फ संपत्तियां सरकारी भूमि पर हैं.
![बाप रे... रामपुर में 396 हेक्टेयर सरकार जमीन वक्फ को कर दिया 'दान' बाप रे... रामपुर में 396 हेक्टेयर सरकार जमीन वक्फ को कर दिया 'दान'](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/rampur-waqf-2025-02-2e14994e9b70454c0ba5d47dcb67f02f.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
Rampur Waqf Property: रामपुर में 369 हेक्टेयर सरकारी संपत्ति पर वक्फ का कब्ज़ा
हाइलाइट्स
- रामपुर में 396 हेक्टेयर सरकारी भूमि पर वक्फ संपत्तियों का खुलासा
- डीएम के अनुसार 3365 में से 70% वक्फ संपत्तियां सरकारी भूमि पर हैं
- सरकारी संपत्ति को दान करने का कोई प्रावधान नहीं है
रामपुर. सरकारी संपत्तियों पर वक्फ के कब्जे को लेकर जिला प्रशासन ने बड़ा खुलासा किया है. जिला प्रशासन के वेरिफिकेशन के बाद पता चला है कि रामपुर में 396 हेक्टेयर सरकारी भूमि पर करीब 2263 वक्फ संपत्तियां हैं. रामपुर के डीएम जोगिंदर सिंह ने बताया कि हमारे जिले में 3365 संपत्तियों का वेरिफिकेशन कराया गया. वेरिफिकेशन में पता चला कि 3365 वक्फ संपत्तियों में से 2363 संपत्तियां, जो लगभग 70% हैं, सरकारी भूमि पर हैं. इनका क्षेत्रफल लगभग 400 हेक्टेयर है. यह जानकारी एक महीने की वेरिफिकेशन प्रक्रिया के बाद सामने आई है.
डीएम ने बताया कि हमारे जिले की सभी 6 तहसीलों में यह सूची भेजी गई थी और हर संपत्ति का वेरिफिकेशन कराया गया था. 3365 संपत्तियों में से 2363 वक्फ संपत्तियां निकली हैं. सरकारी गाटाओं पर या सरकारी भूखंडों पर जो संपत्तियां हैं, उनका रिकॉर्ड तहसीलों में होता है. अगर कोई और उस पर दावा करता है, तो वह सरकारी जमीन पर कब्जा माना जाता है.
सरकारी संपत्ति को दान करने का कोई प्रावधान नहीं
डीएम ने बताया कि किसी भी सरकारी संपत्ति को दान करने का कोई प्रावधान नहीं है. वक्फ वही संपत्ति होती है जिसे दान किया जा सके और दान निजी रूप से कोई व्यक्ति करता है. रामपुर में कुछ ऐसी संपत्तियां हैं जिन्हें हम आप लोगों को दिखाएंगे. कुछ बड़े स्ट्रक्चर हैं जो वक्फ संपत्ति हैं और उन्हें सरकारी गाटों में दिखाया गया है. लगभग 396 हेक्टेयर सरकारी भूमि पर वक्फ की संपत्ति निकली है.
Location :
Rampur,Rampur,Uttar Pradesh
First Published :
February 07, 2025, 14:47 IST