Last Updated:January 22, 2025, 13:17 IST
Income Tax Raid At 'Pushpa 2' Director's House: खबर आ रही है कि अल्लू अर्जुन स्टारर फिल्म 'पुष्पा 2' के डायेरक्टर के घर और ऑफिस पर आयकर विभाग ने छापेमारी की. बताया ये भी जा रहा है कि सुकुमार हैदराबाद एयरपोर्ट प...और पढ़ें
हाइलाइट्स
- सुकुमार के घर और ऑफिस पर इनकम टैक्स का छापा.
- 'पुष्पा 2' ने 1800 करोड़ रुपये से अधिक कमाए.
- टैक्स चोरी की जांच के तहत छापेमारी की गई.
नई दिल्ली. साल 2024 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म ‘पुष्पा 2’ अभी भी बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है. इस फिल्म ने दुनियाभर में कमाई के कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं और भारत की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. एक तरफ जहां मेकर्स और डायरेक्टर इस फिल्म की सक्सेस पार्टी मना रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ उनके घर और दफ्तरों में इनकम टैक्स की छापेमारी शुरू हो गई है.
हमारी सहयोगी वेबसाइट News18 (इंग्लिश) में प्रकाशित एक खबर के अनुसार आयकर विभाग के अधिकारियों ने बुधवार (22 जनवरी) को ‘पुष्पा 2’ के डायरेक्टर सुकुमार के हैदराबाद स्थित घर और ऑफिस पर छापा मारा. साक्षी पोस्ट के अनुसार, ये छापे सुबह जल्दी शुरू हुए और कई घंटों तक चले. बताया जा रहा है कि सुकुमार हैदराबाद एयरपोर्ट पर थे जब आयकर अधिकारी उन्हें उनके निवास स्थान पर ले गए और फिर छापेमारी की गई.
हालांकि, छापे के उद्देश्य और परिणामों के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं दी गई है. आयकर विभाग के किसी भी अधिकारी ने इस छापे के बारे में कोई बयान नहीं दिया है. यह छापेमारी ऐसे समय में हुई है जब सुकुमार अपनी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ की सफलता का आनंद ले रहे हैं. इस फिल्म में अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना मुख्य भूमिका में हैं और इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड कुल 1800 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की है. इस बीच, मंगलवार (21 जनवरी) को निर्माता दिल राजू की संपत्तियों पर भी आयकर विभाग ने छापेमारी की.
आयकर अधिकारी कथित तौर पर टैक्स चोरी का संदेह कर रहे हैं और दस्तावेजों की जांच कर रहे हैं. कहा जा रहा है कि यह कार्रवाई कथित बेहिसाब आय की जांच का हिस्सा है. अधिकारी वित्तीय रिकॉर्ड और लेनदेन की जांच कर रहे हैं ताकि संभावित कर चोरी का पता लगाया जा सके.
दिल राजू, जिनका असली नाम वेलामकुचा वेंकट रमना रेड्डी है, मुख्य रूप से तेलुगू सिनेमा में अपने काम के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने कुछ तमिल और हिंदी फिल्मों का भी निर्माण किया है और श्री वेंकटेश्वर क्रिएशन्स नामक प्रोडक्शन कंपनी के मालिक हैं. राजू ने दो राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीते हैं और 2013 में नागी रेड्डी-चक्रपानी राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किए गए थे. उनकी हाल ही में निर्मित फिल्म राम चरण स्टारर ‘गेम चेंजर’ थी.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
January 22, 2025, 13:17 IST