Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:January 23, 2025, 06:46 IST
Hardoi News: पूर्व विधायक सुभाष पासी को आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल की बहन से ठगी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. पासी पर 49 लाख रुपये की धोखाधड़ी और फर्जीवाड़ा का आरोप है. पुलिस ने उनकी गिरफ्तारी की पुष्टि क...और पढ़ें
हाइलाइट्स
- पूर्व विधायक सुभाष पासी गिरफ्तार
- आबकारी मंत्री की बहन से ठगी का आरोप
- कोर्ट में पेश होंगे गुरुवार को
हरदोई. आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल की बहन समेत दो लोगों से धोखाधड़ी और गैंग्स्टर के आरोपी गाजीपुर के पूर्व विधायक सुभाष पासी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. देहात कोतवाली पुलिस ने पूर्व विधायक को गिरफ्तार किया. गुरुवार को उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा.
शहर कोतवाली क्षेत्र के रेलवेगंज निवासी प्रकाश चंद्र गुप्ता ने 10 अक्तूबर 2023 को रिपोर्ट दर्ज कराई थी. इसमें बताया गया था कि गाजीपुर निवासी सुभाष पासी, जो मुंबई के जुहू चर्च बलराज साहनी रोड नंबर तीन पटेलवाड़ी प्लाट नंबर 658 में रहते हैं, से उनकी मुलाकात पड़ोसी अक्षय अग्रवाल के जरिए हुई थी. सुभाष ने बताया था कि वह प्रॉपर्टी का काम करता है और मुंबई के आरामनगर में फ्लैट होने की बात कहते हुए उसे ढाई करोड़ रुपये में खरीदने का ऑफर दिया था. इस पर प्रकाश चंद्र उन्हें रुचि गोयल के पास ले गया, जो प्रदेश सरकार के आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल की बहन हैं. यहां कई लोगों की मौजूदगी में रुचि गोयल ने 49 लाख रुपये का चेक सुभाष और रीना को दे दिया. रीना ने अपने अकाउंट में चेक जमा कर रुपये निकाल लिए, लेकिन फ्लैट नहीं दिया.
2023 में दर्ज हुआ था केस
इस पर प्रकाश मुंबई में उनसे मिलने गया तो फर्जी दस्तावेज बनाकर दे दिए. इसके अलावा रेलवेगंज निवासी अक्षय अग्रवाल ने भी नौ अगस्त 2023 को सुभाष और रीना पासी के खिलाफ 49 लाख रुपये हड़पने और फर्जीवाड़ा करने का मामला दर्ज कराया था. दोनों ही मामलों में चार्जशीट न्यायालय में दाखिल की गई थी. इसके बाद तत्कालीन शहर कोतवाल संजय पांडेय ने 31 जनवरी 2024 को दंपती के खिलाफ गैंग्स्टर का मामला दर्ज किया था. तब से पुलिस दोनों की तलाश कर रही थी. सूत्रों के मुताबिक पुलिस ने पूर्व विधायक सुभाष पासी को गिरफ्तार कर लिया है. सीओ सिटी अंकित मिश्रा ने पूर्व विधायक सुभाष पासी की गिरफ्तारी की पुष्टि की है.
सैदपुर सीट से दो बार विधायक रहे सुभाष पासी
गाजीपुर जनपद की सैदपुर विधानसभा क्षेत्र से दो बार विधायक रहे हैं. वर्ष 2012 और वर्ष 2017 में वह सपा के टिकट पर सैदपुर सीट से विधायक चुने गए थे. वर्ष 2022 का चुनाव उन्होंने भाजपा के टिकट पर सैदपुर से लड़ा था, लेकिन हार गए थे.
Location :
Hardoi,Uttar Pradesh
First Published :
January 23, 2025, 06:46 IST
पूर्व विधायक सुभाष पासी गिरफ्तार, आबकारी मंत्री की बहन से ठगी का आरोप