Last Updated:January 23, 2025, 09:21 IST
छोटे बच्चे तो चॉकलेट और लॉलीपॉप अजनबी से मिल जाए, तो खुश हो जाते हैं लेकिन सब बच्चे ऐसे नहीं होते. इस वक्त पापड़ बेच रहे एक ऐसे छोटे पर खुद्दार बच्चे का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग भावुक हो रहे हैं.
सोशल मीडिया पर यूं तो हम बहुत कुछ देखते हैं. कभी-कभी यहां दिखने वाली कोई चीज़ हमें इतनी अच्छी लग जाती है कि हम न सिर्फ बार-बार उसे देखते हैं बल्कि उसे अपने दोस्तों के साथ शेयर भी करते हैं. कुछ ऐसा ही एक वीडियो इस वक्त इंटरनेट पर छाया हुआ है, जिसमें आपको एक मासूम, गरीब लेकिन बेहद कीमती परवरिश वाला बच्चा दिखाई देगा. इसे देखकर आप भी नि:शब्द रह जाएंगे.
छोटे बच्चे तो चॉकलेट और लॉलीपॉप अजनबी से मिल जाए, तो खुश हो जाते हैं लेकिन सब बच्चे ऐसे नहीं होते. इस वक्त पापड़ बेच रहे एक ऐसे छोटे पर खुद्दार बच्चे का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग भावुक हो रहे हैं. आप भी इस बच्चे को देखने के बाद सोच में पड़ जाएंगे कि संस्कार और परवरिश को पैसे से खरीदा नहीं जा सकता है. ये तो माता-पिता की देन है.
धंधा नहीं हुआ, लेकिन ‘भीख’ नहीं ली
वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक छोटा बच्चा समंदर के किनारे बैठा हुआ है. उसके हाथ में पापड़ का थैला है. इतने में एक शख्स आता है और उससे पूछता है कि वो पापड़ कितने का देगा, बच्चा जवाब में 30 रुपये बोलता है. हालांकि जब वो कहता है कि वो अपनी मां के लिए 5 रुपये में इसे लेना चाहता है, तो बच्चा नुकसान उठाकर भी देने को तैयार हो जाता है. इस पर शख्स बच्चे को 500 रुपये ऑफर करता है और कहता है कि ये उसकी मां के लिए हैं. बच्चा पैसे लेने के बजाय जवाब में कहता है कि वो यहां काम करके पैसे कमाने आता है, भीख नहीं लेता.
लोगों ने कहा -‘मां का राजा बेटा’
इस वीडियो ने लोगों को भावुक कर दिया है. इसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर log.kya.sochenge नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इसे एक दिन पहले ही शेयर किया गया है, जिसे 26 लाख से ज्यादा लोगों ने देख लिया है और करीब 3 लाख लोग पसंद कर चुके हैं. वीडियो पर कमेंट करते हुए लोगों ने न सिर्फ बच्चे पर प्यार लुटाया है, उसकी परवरिश करने वाली मां की भी तारीफ की है. एक यूज़र ने लिखा – ये रानी का राजकुमार है. वहीं दूसरे यूज़र का कहना था – ये तो राजा बेटा है.
First Published :
January 23, 2025, 09:21 IST
'काम करता हूं भैया, भीख नहीं मांगता', पापड़ बेचते बच्चे की खुद्दारी ने चौंकाया