पूर्वी यूपी से राजस्‍थान की ओर 23 से चलेगी यह स्‍पेशल ट्रेन, सीटें हैं

3 days ago 1

गोरखपुर. फेस्टिवल खत्‍म हो चुके हैं, अब लोग गांव से काम पर वापस लौट रहे हैं. इन लोगों को वापसी के सफर में कोई परेशानी न हो, इसके लिए भारतीय रेलवे द्वारा पूर्वी यूपी से राजस्‍थान की ओर जाने वाले यात्रियों के लिए स्‍पेशल साप्‍ताहिक ट्रेन चलाई जा रही है, जो 23 नवंबर से 21 दिसंबर तक चलेगी. हालांकि यह फेस्टिवल में भी चलाई गयी थी, लेकिन यात्रियों की संख्‍या को देखते हुए इसे दोबारा चलाने का फैसला किया गया है.

पूर्वोत्‍तर रेलवे के अनुसार 09657/09658 स्‍पेशल ट्रेन पूर्वी उत्‍तर प्रदेश के कई शहरों से होते हुए राजस्‍थान जाएगी. इसमें थर्ड ऐसी, स्‍लीपर और जनरल कोच लगाए जाएंगे. यात्रियों की अपनी सुविधानुसार यात्रा प्‍लान कर यात्रा कर सकते हैं. यह ट्रेन दौराई से 23 नवम्बर से और बढ़नी (राजस्‍थान) से 24 नवंबर से चलेगी.

ये होगा इसका इसका रूट 

09657 दौराई-बढ़नी साप्ताहिक ट्रेन दौराई, अजमेर, किशनगढ़, जयपुर, गांधीनगर जयपुर, बांदीकुई, भरतपुर, मथुरा जं., हाथरस सिटी, कासगंज, कायमगंज, फर्रूखाबाद, कन्नौज, कानपुर अनवरगंज, कानपुर सेन्ट्रल, ऐशबाग, बादशाहनगर, गोमतीनगर, बाराबंकी, गोण्डा, बलरामपुर, तुलसीपुर होते हुए बढ़नी जाएगी. वापसी में ट्रेन इन्‍हीं स्‍टेशनों से रुकते दौराई पहुंचेगी.

ट्रेनों के छूटने का स्‍टेशन बदला 

14618 अमृतसर-बनमंखी एक्सप्रेस लुधियाना के स्थान पर ढांढ़री कलां स्टेशन से 30 जून, 2025 तक चलेगी.

. 22552 जलन्धर सिटी-दरभंगा साप्ताहिक एक्सप्रेस लुधियाना के स्थान पर ढांढ़री कलां स्टेशन से 29 जून, 2025 तक चलेगी.

. 15212 अमृतसर-दरभंगा एक्सप्रेस लुधियाना के स्थान पर ढांढ़री कलां स्टेशन से 30 जून, 2025 तक चलेगी.

. 12204 अमृतसर-सहरसा त्रैसाप्ताहिक एक्सप्रेस लुधियाना के स्थान पर ढांढ़री कलां स्टेशन से 29 जून, 2025 तक चलेगी.

. 14650 अमृतसर-जयनगर त्रैसाप्ताहिक एक्सप्रेस लुधियाना के स्थान पर ढांढ़री कलां स्टेशन से 30 जून, 2025 तक चलेगी.

. 14674 अमृतसर-जयनगर (सप्ताह में 04 दिन चलने वाली) एक्सप्रेस लुधियाना के स्थान पर ढांढ़री कलां स्टेशन से 29 जून, 2025 तक चलेगी.

Tags: Indian railway, Indian Railway news

FIRST PUBLISHED :

November 21, 2024, 09:36 IST

*** Disclaimer: This Article is auto-aggregated by a Rss Api Program and has not been created or edited by Nandigram Times

(Note: This is an unedited and auto-generated story from Syndicated News Rss Api. News.nandigramtimes.com Staff may not have modified or edited the content body.

Please visit the Source Website that deserves the credit and responsibility for creating this content.)

Watch Live | Source Article