नई दिल्ली. मुंबई ने सैयद मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट के लिए अपनी 17 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया. मुंबई ने टीम का कप्तान श्रेयस अय्यर को बनाया है. टूर्नामेंट का आयोजन 23 नवंबर से 15 दिसंबर तक होगा. टीम में पृथ्वी शॉ की वापसी हुई है जिन्हें ओवरवेट होने की वजह से हाल में मुंबई की रणजी टीम से बाहर कर दिया गया था. टीम में अजिंक्य रहाणे भी शामिल हैं जो रणजी ट्रॉफी में मुंबई की कप्तानी कर रहे हैं. रणजी प्रतियोगिता का पहला हिस्सा हाल में खत्म हुआ है. साथ ही वापसी करने वाले बल्लेबाज सिद्धेश लाड भी टीम में शामिल हैं. मुंबई की टीम में सूर्यकुमार यादव का नाम नहीं है. निजी कारणों की वजह से सूर्या शुरुआती कुछ मुकाबलों के लिए अनुपलब्ध रहेंगे.
श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) इस रणजी ट्रॉफी सत्र में शानदार फॉर्म में हैं. और वह भारतीय टीम में वापसी करना चाहते हैं. उन्होंने 90.40 की औसत से 452 रन बनाए हैं जिसमें दो शतक शामिल हैं. अय्यर ने इस साल जो भी सैकड़े जड़े हैं, वे सभी बड़े शतक हैं. दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने ओडिशा के खिलाफ 233 रन (228 गेंद, 24 चौके, नौ छक्के) की तेज पारी खेली और फिर महाराष्ट्र के खिलाफ 142 रन (190 गेंद, 12 चौके, चार छक्के) बनाकर मुंबई की लगातार दो जीत में अहम भूमिका निभाई.
टीम में 25 वर्षीय पृथ्वी शॉ को शामिल किया गया है जिन्हें फिटनेस और अनुशासन संबंधी मुद्दों के कारण रणजी ट्रॉफी टीम से बाहर कर दिया गया था. ऑस्ट्रेलिया में भारत ए के अनौपचारिक टेस्ट का हिस्सा रहे स्पिन गेंदबाजी ऑलराउंडर तनुश कोटियन को भी अनुभवी ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर के साथ मुंबई टीम में शामिल किया गया है.
मुंबई की टीम:
श्रेयस अय्यर (कप्तान), पृथ्वी शॉ, अंगकृष रघुवंशी, जय बिस्टा, अजिंक्य रहाणे, सिद्धेश लाड, सूर्यांश शेडगे, साईराज पाटिल, हार्दिक तामोरे (विकेटकीपर), आकाश आनंद (विकेटकीपर), शम्स मुलानी, हिमांशु सिंह, तनुश कोटियन, शार्दुल ठाकुर, मोहित अवस्थी, रॉयस्टन डायस, जुनेद खान.
Tags: Prithvi Shaw, Shreyas iyer, Suryakumar Yadav, Syed Mushtaq Ali Trophy
FIRST PUBLISHED :
November 17, 2024, 19:55 IST