Last Updated:February 07, 2025, 09:10 IST
Toilet Seat Cleaning Tips: टॉयलेट सीट की सफाई बेहद जरूरी है, क्योंकि इस पर हानिकारक बैक्टीरिया होते हैं. कई बार पेशाब करते समय इस पर कुछ बूंदें गिर जाती हैं, जिससे न सिर्फ बैक्टीरिया पनपते हैं, बल्कि पीले दाग ब...और पढ़ें
हाइलाइट्स
- बेकिंग सोडा और सिरका से टॉयलेट सीट साफ करें.
- बोरेक्स और नींबू के रस से दाग हटाएं.
- ग्लिसरीन और सिरके का मिश्रण उपयोग करें.
Toilet Seat Cleaning Tips: घर की साफ-सफाई का लोग खूब ध्यान रखते हैं. खासकर, घर के बाथरूम, टायलेट की, क्योंकि इन्हें साफ न किया जाए तो आप और आपका बच्चा बीमार पड़ सकता है. दरअसल, टॉयलेट की सफाई बहुत ज्यादा जरूरी है, क्योंकि टॉयलेट सीट पर लाखों हानिकारक बैक्टीरिया होते हैं. कई बार लोग 10-15 दिन टॉयलेट को साफ ही नहीं करते हैं. खासकर, कमोड पर बैठते समय सीट पर चिपके नुकसानदायक बैक्टीरिया इंफेक्शन का कारण बन सकते हैं. इससे यूरिन इंफेक्शन भी होने का जोखिम बढ़ जाता है. कई बार घर के पुरुष और छोटे बच्चे पेशाब करते समय टॉयलेट सीट को गंदा ही छोड़ देते हैं. इससे यूरिन का दाग जल्दी नहीं जाता है और बैक्टीरिया का ये घर बन जाता है. सीट हो या फिर कमोड के अंदर वाला भाग, सभी पर पीले दाग चिपक जाते हैं. आपके घर का टॉयलेट भी ऐसे ही गंदा हो गया है तो यूरिन के दाग को हटाने के लिए आजमाएं ये बेहद ही आसान से टिप्स एंड ट्रिक्स.
टॉयलेट सीट से पेशाब के दाग हटाने के नुस्खे
– आपके घर के कमोड का सीट यूरिन के दाग लगने से पीला हो गया है तो आप इसे तुरंत साफ करें वरना आपको इंफेक्शन भी हो सकता है. इसके लिए आप बेकिंग सोडा लें. बेकिंग सोडा एक बेहतर क्लीनिंग एजेंट होता है. बेकिंग सोडा से बैक्टीरिया आसानी से मर जाते हैं. इसे पानी में मिक्स करके सीट पर डालें. 30 मिनट के लिए छोड़ दें, फिर ब्रेश से साफ करें.
– आप बेकिंग सोडा में थोड़ा सा सिरका भी मिक्स करके इसे टॉयलेट सीट और अंदर डालकर 10 मिनट के लिए छोड़ दें. फिर ब्रेश से रगड़ कर साफ करें. चमक उठेगा टॉयलेट और जर्म्स का भी होगा नाश.
– मार्केट में कई तरह के क्लीनिंग स्प्रे मिलते हैं. इनका इस्तेमाल भी आप टॉयलेट के पीले जिद्दी दाग को हटाने के लिए कर सकते हैं. इससे आपका कमोड बैक्टीरिया फ्री बना रहेगा और बदबू भी दूर होगी.
– बोरेक्स और नींबू के रस से भी आप गंटे टॉयलेट सीट को चुटकी में चमका सकते हैं. 2-3 चम्मच बोरेक्स पाउडर को आधा कटोरी नींबू के रस में मिक्स कर लें. इस घोल को कमोड और सीट पर डालें और कुछ देर के लिए छोड़ दें. अब इसे ब्रश या किसी साफ कपड़े से रगड़ कर साफ करें. कमोड बिल्कुल नए जैसा फ्रेश चमक उठेगा.
– टॉयलेट साफ करने के लिए आप ग्लिसरीन और सिरके का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इन दोनों को बराबर मात्रा में मिक्स करके घोल तैयार करें. इसे एक स्प्रे बॉटल में डालें और कमोड सीट और अंदर की तरह छिड़काव करें. आप इसमें नींबू रस, ऑलिव ऑयल मिक्स कर देंगे तो टॉयलेट सीट क्लीन और बैक्टीरिया से मुक्त हो जाएगी. इस घोल से आप सप्ताह में दो बार कमोड को साफ जरूर करें.
First Published :
February 07, 2025, 09:10 IST