'प्यार करो, पैसे हम देंगे', कंपनी दे रही है गजब का रोमांटिक ऑफर, शादी करवाकर ही मानेगी, खुश हुईं 'मम्मी'!
/
/
/
'प्यार करो, पैसे हम देंगे', कंपनी दे रही है गजब का रोमांटिक ऑफर, शादी करवाकर ही मानेगी, खुश हुईं 'मम्मी'!
एक समय था, जब वक्त पर लोगों की शादी हो जाया करती थी. इस काम का ज़िम्मा घर के बड़े लोग उठाया करते थे. उनकी पसंद से लड़की या लड़का ढूंढा जाता था और सही समय पर शादी हो जाती थी. हालांकि अब माहौल बदल चुका है और युवा शादी और शादीशुदा ज़िंदगी से दूर भागते हैं. ऐसे में हर संभव प्रयास किए जाते हैं कि उन्हें शादी के लिए मनाया जा सके.
अब तक शादी के लिए आपने परिवार और मम्मी के प्रेशर के बारे में सुना होगा और इसे अनुभव किया होगा. हालांकि पड़ोसी देश चीन में एक कंपनी अपने कर्मचारियों को डेटिंग के लिए उकसा रही है, वो भी पैसों का लालच देकर. सुनने में ये आपको अजीब लग सकता है, लेकिन वाकई ये दिलचस्प ऑफर दिया जा रहा है.
कंपनी कर रही है मम्मी वाला काम
दक्षिणी चीन की एक कंपनी अपने कर्मचारियों के लिए वर्कप्लेस कम और मैचमेकिंग वाला काम ज्यादा कर रही है. उन्होंने कर्मचारियों की खुशी का ध्यान रखते हुए हर वो कोशिश शुरू कर दी है, जो उन्हें शादी के रास्ते पर ले जाए. Guangdong General Labour Union को हाल ही में जानकारी मिली कि शेनज़ेंग की कैमरा कंपनी Insta360 गजब का रोमांटिक ऑफर दिया है. कंपनी ने वादा किया है कि अगर कर्मचारी सिंगल है और वो किसी को डेट करने वाली पोस्ट कंपनी के डेटिंग प्लेटफॉर्म पर डालता है तो उसे $9 यानि 800 रुपये दिए जाएंगे. ये ऑफर 11 नवंबर से शुरू हुआ था और अब तक 500 कर्मचारियों ने ऐसी पोस्ट डाल दी है. ऐसे में 1 लाख ज्यादा की रकम बांटी जा चुकी है.
शादी करवाकर मानेगी कंपनी
इतना ही नहीं कोई अगर इस ऑफर से तीन महीने तक एक ही रिश्ते में बना रहता है, तो उसे अलग से बोनस भी दिया जाएगा. सिर्फ कपल को ही नहीं उनके मैचमेकर को भी करीब 12 हज़ार रुपये की राशि इनाम के तौर पर दी जाएगी. कंपनी का कहना है कि इस ऑफर का मकसद कर्मचारियों की खुशी और उनके किसी से कनेक्ट होने के सेंस को बढ़ाना है. इस पर कमेंट करते हुए कंपनी के कर्मचारी ने कहा – मेरे रिश्ते के लिए मेरी मम्मी से भी ज्यादा उत्सुकता मेरी कंपनी को है. वहीं सोशल मीडिया पर लोगों ने पूछना शुरू कर दिया- क्या यहां पर हायरिंग हो रही है?
Tags: Bizarre news, Trending news, Viral news
FIRST PUBLISHED :
November 20, 2024, 08:56 IST