मुंबई:
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के परिणाम के अनुसार 'महायुति' की सरकार को एक बार फिर जनता ने बहुमत दिया है. कांग्रेस व राकांपा के साथ गठबंधन करने वाले उद्धव ठाकरे को भी हार का सामना करना पड़ा. उद्धव ठाकरे ने नेतृत्व वाली शिवसेना ने 95 सीट पर चुनाव लड़कर केवल 20 सीट पर जीत हासिल की. ऐसा कहा जा रहा है कि जनता ने एकनाथ शिंदे की शिवसेना का असली शिवसेना मान लिया है. हालांकि, नतीजों के बाद उद्धव ठाकरे ने अलसी शिवसेना के सवाल पर कहा कि मामला अभी कोर्ट में है. उद्धव ठाकरे ने एकनाथ शिंदे को भी निशाने पर लिया है.
उद्धव ठाकरे ने कहा कि आपको देवेंद्र फडणवीस के अधीन काम करना होगा. पहले यह तय करें कि आपको कौन सा बंगला मिलेगा. नतीजों ने एकनाथ शिंदे के लिए एक बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है. क्या वह मुख्यमंत्री बने रहेंगे? जब 2022 के विद्रोह के बाद उन्होंने भाजपा से हाथ मिलाया, तो गठबंधन में भाजपा बड़ी पार्टी होने के बावजूद शिंदे मुख्यमंत्री बन गए थे.
उद्धव ठाकरे ने बंगले का संदर्भ इसलिए दिया, क्योंकि जब शिंदे सीएम नहीं बनेंगे तो महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के आधिकारिक आवास वर्षा को खाली करना होगा. बंगले के उल्लेख का एक और अर्थ यह है कि शिंदे के नेतृत्व में जब शिवसेना में विद्रोह हुआ था, तब शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस सरकार गिरने के बाद उद्धव ठाकरे को वर्षा छोड़ने के लिए मजबूर किया गया था.
उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों में महायुति गठबंधन ने 236 और महा विकास अघाड़ी ने 48 सीटों पर जीत हासिल की है. वहीं, अन्य दलों ने चार सीटों पर जीत का परचम लहराया है.