काल भैरव जयंती
Kaal Bhairav Jayanti 2024: कालभैरव जयंती पर दान का विशेष महत्व है. इस दिन कालभैरव की पूजा और दान से उनका आशीर्वाद मिलता ...अधिक पढ़ें
- News18 Madhya Pradesh
- Last Updated : November 20, 2024, 11:35 IST
Kaal Bhairav Jayanti 2024. हिन्दू धर्म में हर तिथि का अलग महत्व है. मार्गशीर्ष मास में कई महत्वपूर्ण व्रत-त्योहार पड़ते हैं. इन्हीं त्योहारों में से एक है काल भैरव जयंती. हर साल मार्गशीर्ष माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि पर काल भैरव जयंती मनाई जाती है. काल भैरव जयंती का दूसरा नाम कालाष्टमी है. भगवान शिव का क्रोधित या रुद्र रूप अवतार हैं बाबा काल भैरव. भैरव का अर्थ है, भय का हरण करने वाले, धार्मिक मान्यता है कि भगवान कालभैरव की पूजा-अर्चना करने से बुरी शक्तियों से मुक्ति मिलती है. ऐसे में चलिए जानते है उज्जैन के पंडित आनंद भारद्वाज से कि इस दिन किन चीजों का दान करने से भैरव महाराज प्रसन्न होंगे.
नवंबर मे कब मनाई जाएगी काल भैरव जयंती
वैदिक पंचांग के अनुसार हर साल कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि के दिन काल भैरव जयंती मनाई जाती है. मार्गशीर्ष माह के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि 22 नवंबर को शाम 6 बजकर 07 मिनट पर शुरू होगी और अगले दिन 23 नवंबर 2024 को रात 7 बजकर 56 पर समाप्त हो जाएगी. ऐसे में 22 नवंबर, शुक्रवार को काल भैरव जयंती है.
जरूर करे इन चीजों का दान
– कालाष्टमी के दिन भगवान काल भैरव को प्रसन्न करने के लिए काला तिल का दान बहुत महत्वपूर्ण माना गया है. काले तिल का दान करने से व्यक्ति के सभी पाप नष्ट हो जाते हैं और उसे मोक्ष की प्राप्ति होती है.
– लम्बे समय से कोई रोग दूर ना हो रहा हो तो इस दिन फल का दान करने से व्यक्ति को आरोग्य लाभ होता है और जीवन में बीमारी की समस्या से निजात मिलती है.
– अगर हमेशा शत्रु बाधा का डर सताता है. तो कालास्टमी के दिन लोहे की वस्तुएं जैसे कि लोहे की कील, लोहे की चम्मच आदि का दान करना काफ़ी शुभ बताया गया है. इससे भैरव महाराज ख़ुश होते है और व्यक्ति को शत्रुओं से मुक्ति दिलाते है.
– बहुत प्रयास के बाद भी सफलता हाथ नहीं लग रही हो तो कालाअस्टमी के दिन काले चने का दान करने से व्यक्ति को धन लाभ होता है और जीवन में सफलता प्राप्त होती है.
– नमक और तेल का दान शास्त्रों मे विशेष महत्व रखता है. कालाअस्टमी के दिन नमक का दान करने से व्यक्ति को धन लाभ होता है और तेल का दान करने से व्यक्ति के सभी कष्ट दूर होते हैं.
Editer- Anuj Singh
Tags: Latest hindi news, Local18, Madhya pradesh news, Ujjain news
FIRST PUBLISHED :
November 20, 2024, 11:34 IST