Last Updated:January 21, 2025, 10:23 IST
Samastipur News: पूसा प्रखंड क्षेत्र में रेपुरा गांव की रहने वाली रूबी कुमारी ने, जालंधर में आयोजित अंडर 17 बॉलीवुड डांस प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन कर सिल्वर मेडल हासिल किया है.
प्रतिभाशाली रूबी
समस्तीपुर:- जिले के पूसा प्रखंड क्षेत्र में रेपुरा गांव की रहने वाली रूबी कुमारी ने, जालंधर में आयोजित अंडर 17 बॉलीवुड डांस प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने इस प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल हासिल किया है. इस प्रतियोगिता में देशभर से 24 प्रतिभागियों ने भाग लिया था, जिसमें समस्तीपुर की बेटी ने अपनी नृत्य कला से सबको मंत्रमुग्ध कर दिया. रूबी की यह सफलता जिले के लोगों के लिए भी गर्व का विषय है
चाय की फैक्ट्री में काम करते हैं पिता
आपको बता दें, कि डांस स्पोर्ट्स काउंसिल ऑफ इंडिया और डांसिंग लायंस स्कूल ऑफ परफॉर्मिंग आर्ट्स, पंजाब के सहयोग से इस प्रतियोगिता का आयोजन हुआ था. यह कार्यक्रम डी ए भी यूनिवर्सिटी, जालंधर, पंजाब में हुआ था. इसमें बिहार, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और झारखंड जैसे राज्यों के प्रतिभागियों ने अपनी प्रस्तुति दी. रूबी के पिता धर्वेन्द्र ठाकुर, जो कोलकाता में एक चाय पत्ती फैक्ट्री में मजदूरी करते हैं, उनकी बेटी ने यह सफलता अपनी कड़ी मेहनत और समर्पण से प्राप्त की है. इससे पहले, रूबी ने राज्य स्तरीय बॉलीवुड डांस प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतकर अपने परिवार और जिले का नाम रोशन किया है.
कड़ी मेहनत से हासिल की यह सफलता
रूबी ने लोकल 18 से बातचीत में बताया, कि 15 से 17 वर्ष की आयु वर्ग में 24 प्रतिभागियों ने भाग लिया था, और इसमें उन्होंने सिल्वर मेडल हासिल किया. उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में बिहार सहित अन्य राज्यों के भी कई प्रमुख कलाकारों ने भाग लिया था. इस सफलता को लेकर वह बहुत खुश हैं, और अपने परिवार की मेहनत को याद कर गर्व महसूस करती हैं.
रूबी ने आगे कहा, कि उनके पिता चाय पत्ती फैक्ट्री में काम करते हैं, और उनकी कड़ी मेहनत से ही वह अपनी नृत्य कला को निखारने में सफल रही हैं. उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने परिवार के समर्थन और उनकी कड़ी मेहनत को दिया. रूबी की सफलता ने यह सिद्ध कर दिया है, कि मेहनत और समर्पण से कोई भी लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है, चाहे वह किसी भी क्षेत्र में हो. उनके द्वारा हासिल किया गया सिल्वर मेडल न सिर्फ उनके परिवार के लिए, बल्कि समस्तीपुर जिले के लिए भी गर्व का विषय है.
Location :
Samastipur,Bihar
First Published :
January 21, 2025, 10:23 IST