Last Updated:February 08, 2025, 10:37 IST
sukhi nail polish ko kaise theek karen: अक्सर नेल पेंट साल-दो साल में सूख जाते हैं, लेकिन इन्हें फेकने का मन नहीं करता है. ऐसे में क्या कोई ऐसा घरेलू उपाय है, जिसकी मदद से इन्हें फिर से नया जैसा बनाया जा सक...और पढ़ें
हाइलाइट्स
- सूखी नेल पॉलिश को भाप से पिघलाएं.
- नेल पॉलिश थिनर का उपयोग करें.
- नेल पॉलिश को सामान्य तापमान पर स्टोर करें.
How to Fix Dry Nail Polish: अधिकांश महिलाओं को नेल पॉलिश लगाना पसंद होता है. इसी चक्कर में वे एक साथ कई नेल पॉलिश खरीद लेती हैं, और कई बार बिना इस्तेमाल किए ही ये सूखकर बर्बाद हो जाती हैं. दरअसल, कई कारणों से नेल पॉलिश सूख सकती है, जैसे—अगर ढक्कन ठीक से टाइट नहीं किया गया, सही तरीके से स्टोर नहीं किया गया या फिर नेल पेंट की क्वालिटी खराब हो. ऐसे में अक्सर महिलाएं सूखी हुई नेल पॉलिश को फेंक देती हैं. लेकिन क्या हो अगर आपकी पसंदीदा नेल पेंट सूख जाए? चलिए, हम आपको बताते हैं कि आप सूखी नेल पॉलिश को सिर्फ 5 मिनट में कैसे ठीक कर सकते हैं.
सूखी नेल पॉलिश को इस तरह करें ठीक-
सबसे पहले, एक बर्तन में एक गिलास पानी भरें और उसे गैस पर उबालें. जब पानी उबल जाए, तो उसके ऊपर जालीदार बर्तन रख दें.
अब इस जाली पर नेल पॉलिश की बोतल रखें और उसे ढक दें. इस प्रक्रिया में पानी से निकलने वाली भाप के संपर्क में आने से नेल पॉलिश पिघलने लगेगी. लगभग 5 मिनट बाद गैस बंद करें और नेल पॉलिश की बोतल निकालें. अब आपकी नेल पॉलिश फिर से नई जैसी हो जाएगी और आसानी से अप्लाई हो सकेगी.
अन्य आसान तरीके:
एक कटोरी में गर्म पानी लें और उसमें नेल पॉलिश की बोतल (ढक्कन कसकर बंद करके) रख दें. इसे कुछ देर ढककर रखें. कुछ समय बाद पेंट की स्थिरता सही हो जाएगी.
बाजार में आसानी से नेल पॉलिश थिनर उपलब्ध होता है. सबसे पहले, नेल पेंट को अच्छी तरह हिलाएं, फिर उसमें 2 से 3 बूंदें थिनर डालें और दोबारा अच्छी तरह मिलाएं. इससे नेल पॉलिश वापस लिक्विड हो जाएगी.
नेल पॉलिश को हमेशा कमरे के सामान्य तापमान पर स्टोर करें. अगर मौसम बहुत गर्म है, तो इसे ठंडी जगह पर रखें.
नेल पॉलिश लगाते समय पंखा बंद रखें, क्योंकि हवा के सीधे संपर्क में आने से पेंट जल्दी सूखने लगता है.
इन आसान तरीकों की मदद से आप अपनी पुरानी और सूखी नेल पॉलिश को दोबारा इस्तेमाल करने लायक बना सकते हैं और आपको उसे फेंकने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
First Published :
February 08, 2025, 10:37 IST