Agency:News18Hindi
Last Updated:February 07, 2025, 06:13 IST
Today Weather News: देश के मौसम ने ऐसा रंग बदला कि भरोसा करना मुश्किल हो गया है फरवरी में ऐसा तापमान होगा. दिल्ली एनसीआर से लेकर देश के पूर्वी हिस्सों में तापमान बढ़ा हुआ है. दक्षिण भारत में अभी तापमान 27 डिग्र...और पढ़ें
![बंबई से बिहार तक शांत मौसम, यहां खूब होगा बारिश, दिल्ली पर IMD की तो सुन लीजिए बंबई से बिहार तक शांत मौसम, यहां खूब होगा बारिश, दिल्ली पर IMD की तो सुन लीजिए](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/delhi-weather-in-february-2025-02-13af347afc577cd0f2ab83a195fecfc1.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
फरवरी में सियासी पारा की तरह दिल्ली के मौसम का भी पारा भी चढ़ा हुआ है.
हाइलाइट्स
- दिल्ली में तापमान 21.32 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
- महाराष्ट्र से बिहार तक शुष्क तापमान की संभावना है.
- असम और अरुणाचल प्रदेश में बारिश की संभावना है.
Today Weather News: फरवरी की बोहनी ऐसी होगी किसी को भरोसा नहीं हो रहा होगा. मानो हम जनवरी से सीधा अप्रैल के पहले महीने में शिफ्ट हो चुके हैं. दिल्ली का पारा तो सियासत के जैसा चढ़ा हुआ है. फरवरी में जहां लोगों को वसंत के बयार का और शीतल-मदहोश करने वाली हवाओं का इंतजार रहता है, मानो कही गुम ही हो गया है. सुबह और शाम को निकाल दें तो बे-मुश्किल ही ठंड पड़ रही है. हालांकि मौसम विभाग ने थोड़ी राहत वाली पूर्वानुमान जारी किया है. पहले तो उत्तर, पश्चिम और पूर्वी भारत के राज्यों के लिए मौसम विभाग बुरी खबर लेकर आया तो वहीं, दिल्ली के लिए चिंता की भी बात है. एक तो दिल्ली में सर्दी का अवधि कम रहा, ऊपर से जहरीली हवाओं से देश की राजधानी का दम घुटने लगा था. अब ये फरवरी में अप्रैल वाली गर्मी. मई और जून में क्या होने वाला है? लोगों धूल-धूप और उमस का सामना एक साथ करना पड़ेगा.
पश्चिमी विक्षोभ और अन्य मौसमी प्रणालियों ने उत्तर भारत में मौसम को प्रभावित किया है. चैन्नई से लेकर दिल्ली तक सभी बड़े महानगरों की तापमान 20 डिग्री सेल्सियस के पार है. दिल्ली में तापमान 21.32 डिग्री सेल्सियस दर्ज की है. हालांकि, पिछले दो दिनों से चल रही पछुआ हवाओं ने दिल्ली में ठंड के गिरने को रफ्तार को रोका हुआ है. सुबह-शाम तो पतले स्वेटर की ठंड पड़ ही रही है, मगर दिन में धूप खिलने के साथ तेज हवाओं ने ठंड को महसूस कराया है. वहीं, पहाड़ों पर पश्चिमी विक्षोभ की वजह से बर्फबारी और बारिश से मौसम ठंड बना हुआ है. मगर आईएमडी की रिकॉर्ड को माने तो पहाड़ों पर मौसम अभी भी शुष्क बना हुआ है और इस समय जितनी बर्फबारी होनी चाहिए उतनी हुई नहीं.
एक हफ्ते तक मौसम शांत
मौसम विभाग ने महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश, झारखंड, पश्चिम बंगाल और ओडिशा के कई हिस्सों मौसम शानदार रहने का पूर्वानुमान जताया है. मौसम विभाग के अनुसार इन राज्यों के कुछ हिस्सों में 7 फरवरी से 14 फरवरी के बीच मौसम शुष्क रहने के आसार हैं. इन इलाकों में मौसम शुष्क ठंडी होने का भी पूर्वानुमान है. मौसम विभाग ने बताया कि शुष्क मौसम महीने के तीसरे सप्ताह तक जारी रह सकता है. हालांकि इन राज्यों में ठंड का भी दौर जारी रहेगा. वहीं, मौसम विभाग ने बताया कि नॉर्थ वेस्ट इंडिया में अगले 4 दिनों तक 2-3 डिग्री तापमान बढ़ने की ही संभावना है. पूर्वी और मध्य भारतीय इलाकों में अगले तीन दिनों तक तापमान 3 से 5 डिग्री तक गिरने की संभावना है. वहीं, हिमाचल और राजस्थान के कुछ हिस्सों में तापमान शीतलहर की संभावना है.
अरब सागर और बंगाल की खाड़ी शांत
देश का दक्षिणी भाग भी पिछले एक सप्ताह से शांत है. बंगाल की खाड़ी और अरब सागर में कोई सक्रिय मौसमी प्रणाली नहीं चल रही है. फरवरी के दूसरे सप्ताह तक पूरे क्षेत्र में मौसम गर्म रहने की संभावना है. इस बीच, श्रीलंका, कोमोरिन और मालदीव से होकर गुज़रने वाले चक्रवाती परिसंचरण से उत्तर की ओर बढ़ने वाली साइक्लोनिक सर्कुलेशन 08 से 11 फरवरी के दौरान तटीय तमिलनाडु में हल्की बारिश करा सकती है. इस अवधि के दौरान दक्षिण प्रायद्वीप के बाकी हिस्से किसी भी मौसमी गतिविधि से मुक्त रहेंगे. मौसम विभाग ने बताया कि आज असम और अरुणाचल प्रदेश कुछ भागों में बारिश जारी रहने की संभावना है.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
February 07, 2025, 06:12 IST