Agency:Local18
Last Updated:January 24, 2025, 08:53 IST
Mumbai: बच्चों के कपड़ों के लिए इससे सस्ती और इतनी वैरायटी से भरी दुकान आपको दूसरी नहीं मिलेगी. दादरी पश्चिम मुंबई की इस दुकान से दूसरे राज्यों तक के लोग कपड़े ले जाते हैं और आगे बेचकर मोटा मुनाफा कमाते हैं.
दुबई और नेपाल तक के व्यापारी यहां कपड़ा ख़रीदने आते है.
मुंबई: मुंबई के दादर में एक ऐसा होलसेल बाजार है, जहां से कपड़े दुबई, केनिया और नेपाल तक एक्सपोर्ट किए जाते हैं. यह बच्चों के कपड़ों का सबसे बड़ा होलसेल मार्केट है, जो पूरे मुंबई में मशहूर है. भारत के अधिकतर राज्यों में यहीं से कपड़े बिकने के लिए जाते हैं. बहुत कम ही ऐसे मार्केट या दुकानें हैं, जहां बच्चों के कपड़े इतनी वैरायटी में बनाए जाते हों. यह दुकान मनीष मार्केट में है, जिसका नंबर एफ़-49 है. यह दादर पश्चिम में है.
सिर्फ ₹175 से शुरू कपड़े
आजकल जहां बच्चों के खिलौने तक एक हजार रुपये से कम में नहीं मिलते, वहीं इस दुकान में कपड़ों की कीमत सिर्फ ₹175 रुपये से शुरू होती है. इसका कारण ये है कि ये खुद कपड़े तैयार करते हैं और मुंबई समेत देशभर के दुकानदारों को बेचते हैं. यहां छोटी बच्चियों के लिए एक नया डिजाइन तैयार किया है, जो देखने में बिल्कुल फूल जैसा लगता है और इसकी कीमत सिर्फ ₹200 रुपये है. यही ड्रेस ऑनलाइन या अन्य बाजारों में ₹400-₹500 में बिकती है. 3 साल के बच्चों से लेकर 12 साल तक के बच्चों के कपड़े यहां मिल जाएंगे. कई ड्रेस और फ्रॉक 25 रंगों में तक में उपलब्ध हैं.
बच्चों के लिए वेस्टर्न, कैजुअल और पार्टी वियर
इस दुकान में बच्चों के लिए कैजुअल ड्रेस से लेकर वेस्टर्न वियर तक सब मिलता है. हर ड्रेस की कीमत बेहद कम है. अगर आप इसे एक बिजनेस के रूप में देखते हैं, तो इस जगह से कपड़े खरीदकर अच्छे दामों में बेचकर मुनाफा कमा सकते हैं. यहां बिकने वाले सभी कपड़े आराम से दोगुने दाम में बेचे जा सकते हैं. यही कारण है कि केरल, नासिक, झारखंड और उत्तराखंड जैसे राज्यों से व्यापारी बच्चों के कपड़े खरीदने के लिए इस दुकान में आते हैं. यहां से सस्ते दामों पर कपड़े खरीदकर वे आगे ज्यादा पैसे में बेचते हैं और बढ़िया मुनाफा कमाते हैं.
Location :
Mumbai,Maharashtra
First Published :
January 24, 2025, 08:53 IST
बच्चों के कपड़ों की इतनी सस्ती दुकान नहीं मिलेगी कहीं, वैरायटी भी भरपूर