Last Updated:January 21, 2025, 10:23 IST
Thumb Sucking Habit successful Kids: छोटे बच्चों को अक्सर अंगूठा चूसने की आदत लग जाती है. वे जब भी मौका मिले, हाथ या पैर का अंगूठा चूसने लगते हैं. डॉक्टर्स की मानें तो बच्चों की यह आदत आम बात है और इससे घबराने की जरूरत...और पढ़ें
Thumb Sucking Habit Causes: डोनाल्ड ट्रंप एक बार फिर अमेरिका के राष्ट्रपति बन गए हैं. सोमवार को ट्रंप ने प्रेसिडेंट और उनके सहयोगी जेडी वेंस ने वाइस प्रेसिडेंट पद की शपथ ली. इस समारोह पर दुनियाभर की नजरें टिकी हुई थीं और इसमें विश्व की कई नामी हस्तियों ने शिरकत की. इस कार्यक्रम में जब जेडी वेंस उपराष्ट्रपति पद की शपथ ले रहे थे, तब उनकी पत्नी उनके पास खड़ी हुई थीं और गोद में उनकी बेटी थी. वेंस की बेटी उस दौरान अंगूठा चूसते हुए नजर आई, जिसके बाद उनकी यह फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. अब सवाल है कि बच्चों को अंगूठा चूसने की आदत क्यों लग जाती है? क्या यह कोई डिसऑर्डर या बीमारी है? चलिए डॉक्टर्स से जान लेते हैं.
लखनऊ के KGMU के पीडियाट्रिक्स डिपार्टमेंट की पूर्व HOD डॉ. शैली अवस्थी ने News18 को बताया कि छोटे बच्चों में अंगूठा चूसने की आदत कॉमन है. अंगूठा चूसने से बच्चों को सुरक्षित महसूस होता है. कई बार भूख लगने पर भी बच्चे अंगूठा चूसना शुरू कर देते हैं. आमतौर पर 6 से 7 महीने के बाद बच्चों को यह आदत लगती है और धीरे-धीरे यह आदत अपने आप छूट जाती है. इससे बच्चों की सेहत को किसी तरह का नुकसान नहीं होता है. यह किसी तरह का डिसऑर्डर या बीमारी भी नहीं है. कई बार बच्चे चूसनी चूसते रहते हैं और अगर वह नहीं मिलती है, तो अंगूठा चूसना शुरू कर देते हैं.
अंगूठा चूसना डेलवपमेंट की प्रोसेस
मुंबई के झायनोवा शाल्बी हॉस्पिटल की पीडियाट्रिशियन डॉ. श्रुति घटालिया ने News18 को बताया कि छोटे बच्चों का अंगूठा चूसना डेवलपमेंट की प्रोसेस है. शुरुआती 1 साल तक बच्चे हाथ-पैर के अंगूठे चूसते हैं और खिलौनों को भी मुंह में डालने की कोशिश करते हैं. 1 साल के बाद बच्चे चीजों को फेंकना शुरू कर देते हैं. ये सभी बच्चों की ग्रोथ का एक हिस्सा हैं. जब बच्चे अनकंफर्टेबल सिचुएशन में होते हैं, तब अंगूठा चूसना शुरू कर देते हैं और दांत आने पर भी इस तरह की एक्टिविटी देखने को मिलती है. अंगूठा चूसना बिल्कुल नॉर्मल प्रोसेस है, लेकिन कुछ सावधानियां बरतनी चाहिए.
इन मामलों में बिगड़ सकती है बच्चे की सेहत
डॉक्टर श्रुति ने बताया कि जब बच्चे अपना अंगूठा चूसते हैं, तब यह ध्यान रखना चाहिए कि उनके हाथ साफ हों. किसी भी तरह की गंदगी मुंह के अंदर जाएगी, तो उससे गले का इंफेक्शन पैदा हो सकता है. बड़ी उम्र तक अंगूठा चूसने से बच्चों के दांतों का अलाइनमेंट भी बिगड़ सकता है. जब बच्चे अंगूठा चूसते हैं, तब वे नाक के बजाय मुंह से सांस लेते हैं, जिससे सेहत को नुकसान हो सकता है. ऐसे में अगर किसी के बच्चे को अंगूठा चूसने की लत लग गई हो, तो धीरे-धीरे बच्चों को इससे डिस्ट्रैक्ट करना चाहिए और खिलौने दे देने चाहिए. इससे आदत धीरे-धीरे छूट जाएगी. इस मामले में बच्चों से जबरदस्ती न करें.
First Published :
January 21, 2025, 10:23 IST