Last Updated:February 01, 2025, 08:54 IST
Budget 2024 : सरकार ने पिछले साल जारी बजट में कई प्रोडक्ट पर आयात शुल्क बढ़ाकर उसके भाव में वृद्धि की थी, जबकि कई चीजों के दाम घटा दिए थे. नया बजट जारी होने से पहले एक नजर पुराने बजट पर डालते हैं और देखते हैं...और पढ़ें
हाइलाइट्स
- सोने-चांदी पर आयात शुल्क घटाकर 6% किया गया था.
- कैंसर की दवाओं पर आयात शुल्क शून्य कर दिया गया था.
- टेलीकॉम उपकरणों पर आयात शुल्क बढ़ाकर 15% किया गया था.
नई दिल्ली. वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने 1 फरवरी, 2025 को अपना लगातार 8वां बजट जारी करने वाली हैं. इस बार के बजट से आम आदमी और मिडिल क्लास को काफी उम्मीदें हैं. हर कोई इस इंतजार में बैठा है कि वित्तमंत्री इस बार किन चीजों के दाम घटाएंगी और कौन-से प्रोडक्ट महंगे होंगे. आज वित्तमंत्री की ओर से बजट की घोषणा होने से पहले एक बार पिछले बजट पर निगाह डाली जाए, जहां सस्ती और महंगी हुई कीमतों की एक पूरी लिस्ट है.
दरअसल, पिछले साल यानी 2025 में बजट 23 जुलाई को जारी किया गया था, क्योंकि लोकसभा चुनाव से पहले 1 फरवरी को सिर्फ अंतरिम बजट ही दिया गया था. 23 जुलाई को पेश किए गए पूर्ण बजट में वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने पूरा फोकस देश के आर्थिक विकास पर दिया था. उन्होंने आम आदमी के लिए जरूरी चीजों के दाम घटा दिए थे, जबकि कुछ चीजों की कीमतों को बढ़ाया था जो अर्थव्यवस्था को मजबूती देने के लिए जरूरी था.
सोने-चांदी पर खास जोर
वित्तमंत्री ने त्योहारी सीजन को ध्यान में रखते हुए सबसे ज्यादा जोर सोने-चांदी के आयात पर दिया था. उन्होंने देश में सोने और चांदी की कीमतें कम करने के लिए आयात शुल्क को 15 फीसदी से घटाकर 6 फीसदी कर दिया था. इसके बाद देश में सोने-चांदी का आयात काफी बढ़ गया है. इसके अलावा टेलीकॉम उपकरणों को महंगा कर दिया था, जिस पर आयात शुल्क को बढ़ाकर 15 फीसदी कर दिया. इससे कुछ चीजें तो सस्ती हुईं जबकि कई चीजों के दाम बढ़ गए. सरकार इन प्रोडक्ट को सस्ता या महंगा करने के लिए इनके आयात शुल्क को कम या ज्यादा किया जाता है.
सस्ती की गई चीजों की लिस्ट
वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने साल 2024 में जारी बजट में कई चीजों के दाम घटाए थे, जिसके लिए इन उत्पादों के आयात शुल्क को कम किया गया था. इन सस्ती गई चीजों में सोने और चांदी के अलावा कैंसर की दवाएं भी शामिल थीं. इन दवाओं पर आयात शुल्क शून्य कर दिया गया था. इसके अलावा फोन और चार्जर पर आयात शुल्क घटाकर इन्हें भी सस्ता किया गया था. घरेलू इलेक्ट्रॉनिक सामान और एक्स-रे ट्यूब पर भी आयात शुल्क घटाकर उसे सस्ता किया गया था.
महंगी हो गईं थी ये चीजें
वित्तमंत्री ने पिछले साल के बजट में लैबोरेटरी केमिकल पर आयात शुल्क बढ़ाकर इसे महंगा कर दिया था, जबकि सोलर उपकरणों पर भी आयात शुल्क बढ़ाया था. इसके अलावा ग्लास और सुपारी पर भी आयात शुल्क बढ़ाकर उसे महंगा किया गया था. प्लास्टिक प्रोडक्ट और टेलीकॉम उपकरणों पर भी आयात शुल्क बढ़ाकर उसे महंगा कर दिया गया था. माना जा रहा कि इस बार के बजट में भी इन प्रोडक्ट पर टैक्स और बढ़ाया जा सकता है.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
February 01, 2025, 08:54 IST