Last Updated:January 11, 2025, 20:06 IST
Python Rescue: भरतपुर के बयाना कस्बे के बेयर हाउस रोड पर अचानक से एक अजगर सांप के दिखाई देने से लोगों में सनसनी फैल गई. अजगर को देखते ही स्थानीय निवासी और कॉलोनी के लोग घबरा गए और देखते ही देखते वहां भारी भीड़ इकट्ठा...और पढ़ें
भरतपुर. भरतपुर के बयाना कस्बे के बेयर हाउस रोड पर अचानक से एक अजगर सांप के दिखाई देने से लोगो में सनसनी फैल गई. अजगर को देखते ही स्थानीय निवासी और कॉलोनी के लोग घबरा गए और देखते ही देखते वहां भारी भीड़ इकट्ठा हो गई. अजगर सांप डरावना और बड़ा था जिससे कॉलोनी के निवासियों में भय का माहौल बन गया. जैसे ही सांप निकलने की खबर फैली तो लोग देखने के लिए आये.
रेस्क्यू ऑपरेशन देखने जमा हुई भीड़
इसके बाद मे कॉलोनी के लोगों ने तुरंत ही वन विभाग को सूचना दी और सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. टीम ने मौके पर ही अजगर को पकड़ने के लिए कड़ी मशक्कत की. वन विभाग की टीम ने पूरी सावधानी बरतते हुए रेस्क्यू ऑपरेशन को अंजाम दिया और रेस्क्यू के दौरान टीम ने सांप को बिना किसी नुकसान पहुंचाए सुरक्षित पकड़ा. इस दौरान मौके पर मौजूद लोग रेस्क्यू ऑपरेशन को देखते रहे. काफी मेहनत के बाद टीम ने अजगर को पकड़कर उसे पास के जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया.
स्थानीय लोगों में डर का माहौल
इस घटना ने स्थानीय निवासियों के बीच डर और चर्चा का माहौल पैदा कर दिया. कॉलोनी के लोगों ने इसे एक अप्रत्याशित घटना बताते हुए कहा कि ऐसी स्थिति पहले कभी नहीं हुई थी. स्थानीय बच्चों और बुजुर्गों में इस घटना के बाद विशेष रूप से डर का माहौल देखा गया.
घबराएं नहीं, वन विभाग को तुरंत करें सूचित
वन विभाग के अधिकारियों ने लोगों से अपील की कि यदि भविष्य में ऐसा कोई मामला सामने आए तो घबराएं नहीं और तुरंत संबंधित विभाग को सूचित करें. उन्होंने यह भी बताया कि जंगल से सांप का कॉलोनी में आना सामान्य है. संभव है कि यह भोजन की तालाश में या किसी अन्य कारण से आबादी वाले क्षेत्र में आ गया हो. इस घटना ने लोगों को सतर्क रहने और वन्यजीवों के साथ सुरक्षित दूरी बनाए रखने की सीख दी है.