Last Updated:February 04, 2025, 11:07 IST
विराट कोहली खराब फॉर्म में हैं। रणजी ट्रॉफी में दिल्ली के लिए खेलते हुए हिमांशु सांगवान ने उन्हें 6 रन पर क्लीन बोल्ड किया। सांगवान को बस ड्राइवर से कोहली को आउट करने की सलाह मिली थी।
हाइलाइट्स
- विराट कोहली खराब फॉर्म में हैं.
- सांगवान ने कोहली को 6 रन पर क्लीन बोल्ड किया.
- बस ड्राइवर ने बताया था कोहली कैसे होंगे आउट.
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली इन दिनों खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रन बनाने के लिए संघर्ष करते नजर आए इस धुरंधर ने रणजी में भी निराश किया. 12 साल बाद दिल्ली के लिए अपना पहला रणजी ट्रॉफी मैच खेला और 6 रन पर हिमांशु सांगवान ने उनको क्लीन बोल्ड कर दिया. इस गेंदबाज ने एक हैरान करने वाली बात शेयर करते हुए बताया कि कैसे बस ड्राइवर को भी पता था कि विराट कोहली कौन सी बॉल पर आउट होने वाले हैं.
हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत के दौरान सांगवान ने बताया कि उन्हें एक बस ड्राइवर से कोहली को आउट करने के लिए एक चौंकाने वाली सलाह मिली थी. “मैच से पहले विराट कोहली और ऋषभ पंत के दिल्ली के लिए खेलने की बातें हो रही थीं. उस समय हमें नहीं पता था कि मैच का लाइव टेलिकास्ट होगा. धीरे-धीरे हमें पता चला कि ऋषभ पंत नहीं खेलेंगे लेकिन विराट मैच खेल रहे हैं. मैं रेलवे की पेस अटैक की अगुवाई कर रहा था. टीम के हर सदस्य ने मुझसे कहा कि उन्हें लगता है कि मैं विराट कोहली को आउट कर दूंगा,”
आगे उन्होंने कहा, “जिस बस में हम यात्रा कर रहे थे, उसके बस ड्राइवर ने भी मुझसे कहा कि तुम्हें पता है कि विराट कोहली को चौथे-पांचवें स्टंप लाइन पर गेंदबाजी करनी चाहिए. वो उसी जगह पर आउट हो जाएंगे. मुझे खुद पर विश्वास था. मैं किसी और की कमजोरी पर ध्यान देने के बजाय अपनी ताकत पर ध्यान लगाना चाहता था. मैंने अपनी ताकत के अनुसार गेंदबाजी की और अंत में विकेट हासिल किया.”
नजफगढ़ के 29 साल के तेज गेंदबाज ने कहा कि उन्होंने कोहली के लिए कोई खास योजना नहीं बनाई थी. “विराट कोहली के लिए कोई खास प्लान नहीं था. कोचों ने हमें बताया कि दिल्ली के खिलाड़ी आक्रामक क्रिकेट खेलना पसंद करते हैं. वे सभी स्ट्रोक प्लेयर हैं. हमें अनुशासित लाइन में गेंदबाजी करने के लिए कहा गया था.”
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
February 04, 2025, 11:07 IST