उमेश मौर्य. बिलासपुर. तहसीलदार पुष्पराज मिश्रा से बिलासपुर के सरकंडा थाने में टीआई तोप सिंह के ओर से की गई मारपीट के घटना ने तूल पकड़ लिया है. घटना 17 नवंबर की है. रात में तहसीलदार बाइक से घर जा रहे थे. गश्त पर निकले पुलिस जवानों ने उनकी बाइक रोक ली. दोनों पक्षों में विवाद हो गया. पुलिस के जवान तहसीलदार और उनके भाई को जबरन थाने ले आए. आरोप है कि थाने में टीआई तोपसिंह ने दोनों के साथ मारपीट की. पूरी घटना थाना परिसर में लगे सीसीटीवी में ही कैद हो गई. वीडियो में टीआई तहसीलदार को धक्का मारते हुए नजर आ रहे हैं. इतना ही नहीं, टीआई ने उनके खिलाफ सरकारी काम में बाधा पहुंचाने का आरोप लगाकर झूठी FIR दर्ज करा दी. फिर बिना किसी कारण के मेडिकल परीक्षण के लिए सिम्स भेज दिया.
दरअसल, जब तहसीलदार की पुलिस के जवानों से बहस हुई तो उन्होंने टीआई को फोन मिला. दोनों के बीच हुई बातचीत का ऑडियो भी सामने आया है. फोन पर दोनों के बीच बहस हुई. जब पुष्पराज मिश्र को पुलिस थाने लेकर पहुंची तो टीआई तोप सिंह से नायब तहसीलदार की फिर से बहस हो गई. टीआई ने उन्हें धमकाया और थप्पड़ जड़ दिया. इस दौरान डीएसपी सिद्धार्थ बघेल भी वहां मौजूद थे. TI तोप सिंह ने मामले पर सफाई देते हुए कहा कि तहसीलदार ने सिपाहियों के साथ बदतमीजी की थी. इसके बाद उन्हें थाना लाया गया. मेडिकल नहीं कराने पर अड़ गए तो धक्का-मुक्की हुई थी.
तहसीलदार से मारपीट के बाद प्रदेशभर के कनिष्ठ अधिकारियों के काम बंद कर दिया है. जिले की 11 तहसीलों में जमीन संबंधित कामकाज पूरी तरह ठप पड़ गया है. प्रशासनिक सेवा संघ ने जांच में राजस्व अधिकारियों की भागीदारी की मांग की. पुलिस जांच में पारदर्शिता पर सवाल उठाए हैं. संघ की मांग है कि पूरे मामले में आरोपी पुलिसवालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाए.
इधर, बिलासपुर IG डॉ. संजीव शुक्ला ने सरकंडा TI तोप सिंह को लाइन अटैच कर दिया है. एसपी को तीन दिन के भीतर पूरे मामले में रिपोर्ट देने को कहा है. एएसपी उदयन बेहार और एडिशनल एसपी सिटी राजेंद्र जायसवाल मामले की जांच कर रहे हैं. घटना वाली रात को थाने में मौजूद पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों के बयान लिए हैं. सरकंडा एएसपी उदयन बेहार ने तहसीलदार पुष्पराज मिश्रा, उनके भाई और पिता के बयान रिकॉर्ड किए हैं.
Tags: Bilaspur news, Bizarre news, Chhattisgarh news, Shocking news
FIRST PUBLISHED :
November 21, 2024, 19:00 IST