Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:January 21, 2025, 10:29 IST
बागपत में थूककर रोटी बनाने का सामने आया है, बागपत शहर के मुख्य बाजार में स्थित एक मुस्लिम होटल पर थूककर रोटियां बनाई जा रही हैं, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस पूरे...और पढ़ें
थूककर रोटी बनाते हुए।
बागपत: बागपत में थूककर रोटी बनाने का मामला सामने आया है. बागपत शहर के मुख्य बाजार में स्थित एक मुस्लिम होटल पर थूककर रोटियां बनाई जा रही हैं, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.
रोटियां थूककर बना रहा था युवक
पूरा मामला बागपत शहर कोतवाली क्षेत्र के पांडव रोड पर स्थित एक मुस्लिम होटल का है, जहां रोटियां बना रहा युवक पहले रोटी पर थूकता है और उसके बाद रोटी को सेंकने के लिए भट्टी में डालता है. 19 सेकंड के इस वीडियो ने थूककर रोटी बनाए जाने के मामले की पोल खोल दी. 19 सेकंड की इस वीडियो में युवक दो रोटियां को बना कर भट्टी में डालता है और भट्टी में डालने से पहले ही उन पर थूकता है.
युवक की तलाश में जुटी पुलिस
वीडियो, वहां खड़े किसी व्यक्ति ने बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. यह बागपत में कोई पहला मामला नहीं है. इससे पहले कई बार भी थूककर रोटी बनाने के मामले सामने आ चुके हैं. अब पुलिस वीडियो के आधार पर युवक की तलाश में जुटी है और उसे पर सख्त कार्रवाई की बात कह रही है. कोतवाली प्रभारी दीक्षित कुमार त्यागी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.
Location :
Baghpat,Baghpat,Uttar Pradesh
First Published :
January 21, 2025, 10:29 IST
बागपत में रोटी पर थूककर बनाने का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, पुलिस जांच में जुटी