बैंड
शादियों का सीजन शुरू होते ही हर कोई अपनी शादी को यादगार बनाना चाहता है. गाने-बजाने और बैंड का शोरगुल शादी को खास बना देता है. जमशेदपुर में बैंड की बात हो और जनता बिहार बैंड का नाम न लिया जाए. ऐसा हो ही नहीं सकता है. बिस्टुपुर मार्केट में स्थित बैंड पिछले 60 सालों से अपनी धुनों से लोगों के दिलों पर राज कर रहा है.
जनता बिहार बैंड के संचालक निजाम ने लोकल 18 से कहा कि इस बैंड की शुरुआत उनके दादा जी ने की थी. इसके बाद उनके पिता, चाचा और अब वे खुद सफलतापूर्वक चला रहे हैं. उनके बैंड की खासियत पंजाबी ढोल है. जिसे सुनते ही लोगों के पैर थिरकने लगते हैं. इसे बजाने के लिए खासतौर पर कोलकाता और बिहार के चंपारण, बक्सर, औरंगाबाद और सिवान से अनुभवी बैंड मास्टर आते हैं.
बड़े आयोजनों की शोभा
निजाम ने बताया कि उनका बैंड न सिर्फ आम शादियों में, बल्कि जमशेदपुर के बड़े नेताओं और मंत्रियों के घरों की शादियों में भी अपनी धुनों से समां बांध चुका है. जब उनकी पूरी टीम ढोल-ताशों के साथ परफॉर्म करती है, इसे लोग के लिए दूर-दूर से खिंचे चले आते हैं.
बुकिंग और कीमत
जनता बिहार बैंड में आप मात्र 10,000 रुपए में चार पंजाबी ढोल बुक कर सकते हैं. अगर आप भव्य इंतजाम चाहते हैं, तो 16 से 24 ढोल की टीम भी बुक कर सकते हैं, जिसकी कीमत 40,000 से 50,000 रुपए तक होती है. बुकिंग के लिए आपको करीब दो महीने पहले संपर्क करना होगा.
कहां करें संपर्क?
जनता बिहार बैंड बुक करने के लिए आप 82359 44882 नंबर पर कॉल कर सकते हैं या बिस्टुपुर मार्केट में स्थित उनके ऑफिस जाकर अपनी बुकिंग करवा सकते हैं. अगर आप चाहते हैं कि आपकी शादी की हर धुन लोगों को हमेशा याद रहे, तो जनता बिहार बैंड को जरूर चुनें. उनका पंजाबी ढोल और परफॉर्मेंस शादी के जश्न में चार चांद लगा देगा
Tags: Jamshedpur news, Jharkhand New, Latest hindi news, Local18
FIRST PUBLISHED :
November 17, 2024, 15:42 IST