बिगड़ने वाला है मौसम! IMD ने आंधी-तूफान, बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी दी

6 days ago 2
Kartavya Path Rain Image Source : PTI दिल्ली के कर्तव्य पथ पर बारिश

देश की राजधानी दिल्ली में शनिवार शाम हल्की बारिश के कारण पारा और गिर गया। दिल्ली के आसपास के इलाकों में बारिश के चलते ठंड और बढ़ गई है। हालांकि, मौसम विभाग का मानना है कि आने वाले दिनों में उत्तर-पश्चिम भारत में मौसम और ज्यादा बिगड़ सकता है। पश्चिमी विक्षोभ के कारण उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत के कई इलाकों में आंधी, तूफान के साथ बारिश और ओले गिरने की आशंका जाहिर की गई है।

मौसम विभाग ने हरियाणा, पंजाब हिमाचल सहित उत्तर भारत के सभी राज्यों को लेकर चेतावनी जारी की है। उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में किसानों को ओलावृष्टि का डर है। मौसम विभाग के अनुसार हरियाणा-चंडीगढ़ के कुछ स्थानों में 12 और 13 जनवरी को रात/सुबह के समय घने से बहुत घाना कोहरा छाए रहने की संभावना है।

उत्तर भारत में कोहरे का अलर्ट

मौसम विभाग ने उत्तर भारत के सभी राज्यों में कोहरे और बारिश को लेकर चेतावनी जारी की है। तमिलनाडु में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, देश के पूर्वी राज्यों में कोहरे को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। आईएमडी ने कहा कि पंजाब के कुछ स्थानों में 12 और 13 जनवरी को रात/सुबह के समय घने से बहुत घना कोहरा छाए रहने की संभावना है।

दिल्ली एनसीआर के इन इलाकों में बारिश की संभावना

दिल्ली और एनसीआर, यमुनानगर, करनाल, पानीपत, गोहाना, गन्नौर, सोनीपत, खरखौदा, सोहना, पलवल के अधिकांश स्थानों पर हल्की आंधी और बिजली (25-40 किमी/घंटा तेज हवाएं) के साथ हल्की से मध्यम वर्षा जारी रहने की संभावना है। नूंह, औरंगाबाद, होडल (हरियाणा) सहारनपुर, गंगोह, देवबंद, शामली, मुजफ्फरनगर, कांधला, खतौली, सकौती टांडा, हस्तिनापुर, बड़ौत, दौराला, बागपत, मेरठ, खेकड़ा, मोदीनगर, किठौर, गढ़मुक्तेश्वर, पिलखुआ, हापुड, गुलौटी, सियाना, सिकंदराबाद, बुलन्दशहर, जहांगीराबाद, अनूपशहर, शिकारपुर, खुर्जा, पहासू, गभाना, जट्टारी, खैर, नंदगांव, बरसाना (उ.प्र.) भिवाड़ी, तिजारा, खैरथल, अलवर ( राजस्थान) नजीबाबाद, बिजनौर, चांदपुर, अमरोहा, संभल, बहजोई, देबई, नरौरा, अतरौली, अलीगढ़, इगलास, सिकंदराराऊ, राया, हाथरस, मथुरा, जलेसर, सादाबाद, टूंडला, आगरा (उ.प्र.) नगर, डीग, लक्ष्मणगढ़, राजगढ़, नदबई, भरतपुर, महवा, महंदीपुर बालाजी, बयाना (राजस्थान) में हल्की से मध्यम रुक-रुक कर बारिश (25-40 किमी/घंटा तेज हवाएं) होने की संभावना है।

हिमाचल में बारिश और बर्फबारी के आसार

हिमाचल प्रदेश में शीतलहर जारी रही और स्थानीय मौसम विभाग ने रविवार को निचले और मैदानी इलाकों में मध्यम बारिश और मध्यम और ऊंचे पहाड़ी इलाकों में अलग-अलग इलाकों में बर्फबारी का अनुमान लगाया है। पिछले 24 घंटों में मौसम मुख्य रूप से शुष्क रहा। मौसम विभाग ने कहा कि 14 जनवरी, 2025 की रात से एक नया पश्चिमी विक्षोभ उत्तर-पश्चिम भारत को प्रभावित कर सकता है और गुरुवार और शुक्रवार को मध्यम और ऊंचे पहाड़ी इलाकों में अलग-अलग जगहों पर हल्की बारिश और बर्फबारी का भी अनुमान है।

लाहौल स्पीति में सबसे ज्यादा ठंड

न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं हुआ और लाहौल स्पीति में ताबो रात में सबसे ठंडा रहा, जहां न्यूनतम तापमान माइनस 10. 2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, इसके बाद समधो में माइनस 5. 9 डिग्री, कुकुमसेरी में माइनस 4. 9 डिग्री और मनाली में माइनस 0. 9 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। अधिकतम तापमान में उल्लेखनीय गिरावट देखी गई, जो सामान्य से कम रहा और सिरमौर जिले का धौलाकुआं दिन में सबसे गर्म रहा, जहां अधिकतम तापमान 19. 6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। पिछले 24 घंटों में बिलासपुर, ऊना और देहरा गोपीपुर में घना कोहरा, सुंदरनगर में मध्यम कोहरा और मंडी में हल्का कोहरा छाया रहा, जबकि बिलासपुर में पाला जमने की स्थिति रही। 1 से 11 जनवरी तक सर्दियों के मौसम में बारिश में 91 प्रतिशत की कमी रही, क्योंकि राज्य में 20.6 मिमी सामान्य बारिश के मुकाबले लगभग 2 मिमी बारिश हुई।

Latest India News

*** Disclaimer: This Article is auto-aggregated by a Rss Api Program and has not been created or edited by Nandigram Times

(Note: This is an unedited and auto-generated story from Syndicated News Rss Api. News.nandigramtimes.com Staff may not have modified or edited the content body.

Please visit the Source Website that deserves the credit and responsibility for creating this content.)

Watch Live | Source Article