Last Updated:February 03, 2025, 11:43 IST
Sitamarhi News: बिहार के सीतामढ़ी की अर्पिता ने जिले का नाम रोशन किया है. वर्तमान में अर्पिता राज दिल्ली यूनिवर्सिटी के जानकी देवी मेमोरियल कॉलेज से राजनीति विज्ञान विषय में स्नातक की पढ़ाई कर रही हैं. दो विषय ...और पढ़ें
मेडल के साथ अर्पिता
हाइलाइट्स
- अर्पिता को वनस्थली विद्यापीठ से दो स्वर्ण पदक मिले.
- अर्पिता का सपना सिविल सर्विस जॉइन करना है.
- अर्पिता दिल्ली यूनिवर्सिटी से राजनीति विज्ञान में स्नातक कर रही हैं.
सीतामढ़ी:- जिले के पुपरी प्रखंड अंतर्गत डुम्हारपट्टी गांव की छात्रा अर्पिता राज ने राजस्थान के अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त शिक्षण संस्थान वनस्थली विद्यापीठ से दो- दो स्वर्ण पदक प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया है. अर्पिता पंचायत समिति सदस्य अरविंद चौधरी की पौत्री व रणजीत कुमार मुन्ना की पुत्री हैं. अर्पिता को 41वें दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि और चेयरमैन प्रो. टी.जी. सीताराम द्वारा, जो ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन भारत सरकार के सदस्य हैं, रानी लक्ष्मीबाई स्वर्ण पदक और डॉ. एम.एल. बटवाल सुकेश बटवाल स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया है.
आपको बता दें, कि अर्पिता ने 11वीं और 12वीं कक्षा के सत्र 2022-2024 में लगातार प्रथम श्रेणी में सफलता हासिल की है. इसके अलावा, 12वीं कक्षा में राजनीति विज्ञान और इतिहास विषय में सबसे अधिक अंक प्राप्त कर उन्होंने उच्च स्थान हासिल किया है. इन दोनों विषय में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर वनस्थली विद्यापीठ ने 30 जनवरी 2025 को 41 वें दीक्षांत समारोह में अर्पिता को स्वर्ण पदक प्रदान किया है. वर्तमान में अर्पिता राज दिल्ली यूनिवर्सिटी के जानकी देवी मेमोरियल कॉलेज से राजनीति विज्ञान विषय में स्नातक की पढ़ाई कर रही हैं. दो विषय में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर वनस्थली विद्यापीठ ने 30 जनवरी 2025 को 41 वें दीक्षांत समारोह में अर्पिता को स्वर्ण पदक प्रदान किया गया.
अर्पिता का ये है सपना
अर्पिता ने लोकल 18 से बात करते हुए बताया कि उनकी प्रारंभिक पढ़ाई पुपरी से हुई है. उनका लक्ष्य है, कि आगे बढ़कर वह सिविल सर्विस जॉइन कर देश की सेवा करें.
Location :
Sitamarhi,Bihar
First Published :
February 03, 2025, 11:43 IST