/
/
/
Bihar School Timing: बिहार के स्कूलों की टाइमिंग बदली, ACS एस सिद्धार्थ ने जारी किया नया टाइम-टेबल
पटना. बिहार के शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ ने आज ताबड़तोड़ 2 बड़े निर्देश जारी किए हैं. एस सिद्धार्थ ने पहले जहां शिक्षकों की ट्रांसफर के लिए आवेदन फिर से शुरू करने का फैसला लिया है. वहीं अब एस सिद्धार्थ ने बिहार के सरकारी स्कूलों की टाइमिंग बदलने का भी निर्देश दिया है. बिहार के सरकारी स्कूलों में अब सुबह 9.30 से शाम 4 बजे तक स्कूलों का संचालन किया जाएगा. दरअसल एस सिद्धार्थ ने बढ़ती ठंड को देखते हुए स्कूलों की टाइमिंग बदलने का फैसला लिया है.
वहीं इससे पहले बिहार में सुबह 8.50 से शाम 4.30 तक स्कूलों का संचालन हो रहा था. लेकिन, अब नई समय सारिणी के बाद शिक्षकों और छात्रों को करीब 1 घंटे 10 मिनट राहत मिलेगी. अब ऐसे में बढ़ती ठंड के बीच स्कूल की टाइमिंग बढ़ाने से शिक्षकों ने चैन की सांस ली है. एसीएस एस सिद्धार्थ ने जो समय सारिणी तय की है उसके अनुसार सुबह 10 बजे से पहली घंटी शुरू होगी. वहीं शाम चार बजे आठवीं घंटी खत्म होगी. वहीं दोपहर 12 बजे से दोपहर 12.40 तक मध्यांतर (लंच) होगा.
वहीं इससे पहले शिक्षकों को ट्रांसफर पर बिहार की नीतीश सरकार अपने ही फैसले पर पलट गयी है. बिहार में अब एक बार फिर से शिक्षकों का नए सिरे से ट्रांसफर हो सकेगा. बिहार शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ के जारी निर्देश के अनुसार अब बिहार के सक्षमता पास शिक्षक एक बार फिर से ट्रांसफर के लिए 1 दिसंबर से 15 दिसंबर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे.
बताया जा रहा है कि विशेष समस्या से ग्रसित शिक्षक ट्रांसफर के लिए आवेदन कर सकेंगे, वैसे शिक्षकों का ट्रांसफर हो सकेगा. शिक्षकों से ई शिक्षा कोष पर फिर से ट्रांसफर के लिए आवेदन लिए जाएंगे. अब ऐसे में लाखों शिक्षकों को राहत मिलेगी. वहीं पहले ट्रांसफर पोस्टिंग के लिये किए गए सभी आवेदन रद्द किए जाएंगे. बता दें, 2 दिनों पहले ही बिहार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने शिक्षक ट्रांसफर नीति स्थगित करने का निर्णय लिया था. वहीं बुधवार को शिक्षकों को नियुक्ति पत्र बांटे जाने के दौरान सीएम नीतीश कुमार ने भी कहा था कि अभी हमलोग शिक्षकों का ट्रांसफर नहीं करने वाले हैं.
Tags: Bihar education, Government School, PATNA NEWS
FIRST PUBLISHED :
November 21, 2024, 14:04 IST