Last Updated:February 01, 2025, 07:58 IST
Bihar Board 12th Exam 2025: बिहार बोर्ड 12वीं की परीक्षा आज यानी 01 फरवरी 2025 से शुरू हो रही है. बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा केंद्र में एक छोटी सी गलती भी आपको न सिर्फ एग्जाम सेंटर से बाहर कर सकती है, बल्कि...और पढ़ें
हाइलाइट्स
- बिहार बोर्ड 12वीं परीक्षा 1 फरवरी 2025 से शुरू होगी.
- एडमिट कार्ड के बिना परीक्षा केंद्र में एंट्री नहीं मिलेगी.
- मोबाइल फोन, कैलकुलेटर ले जाने पर 2 साल का बैन.
नई दिल्ली (Bihar Board 12th Exam 2025). बिहार स्कूल परीक्षा बोर्ड ने 12वीं परीक्षा की तैयारी पूरी कर ली है. बिहार बोर्ड 12वीं क्लास की परीक्षा आज यानी 1 फरवरी 2025 (शनिवार) से शुरू हो रही है. बिहार बोर्ड परीक्षा केंद्रों पर नकल और पेपर लीक जैसी घटनाएं रोकने के लिए काफी सख्त इंतजाम किए गए हैं. हर परीक्षा केंद्र पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. बिहार बोर्ड परीक्षा केंद्र के 200 मीटर के दायरे में धारा 144 भी लागू कर दी गई है (Bihar Board Exam Center).
बिहार बोर्ड 12वीं की परीक्षा 2 पालियों में होगी. आज पहली पाली में बायोलॉजी और फिलॉसफी की परीक्षा होगी और दूसरी पाली में इकोनॉमिक्स की. बिहार बोर्ड की पहली शिफ्ट की परीक्षा सुबह 9:30 बजे से और दूसरी पाली की दोपहर में 2:00 बजे से शुरू होगी (BSEB 12th Exam Timings). बीएसईबी ने अपने हर परीक्षा केंद्र पर पुलिस को तैनात किया है. बिहार बोर्ड परीक्षा केंद्र में शुचिता का ध्यान रखने के लिए कंट्रोल रूम भी बनाए गए हैं. इन्हें सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक ऑपरेट किया जाएगा.
BSEB Exam Guidelines: बिहार बोर्ड परीक्षा केंद्र के अंदर क्या लेकर जाएं?
बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 देने जा रहे स्टूडेंट्स को सभी गाइडलाइंस का पालन जरूर करना चाहिए. बिहार बोर्ड 12वीं एडमिट कार्ड देखकर ही परीक्षा केंद्र के अंदर एंट्री दी जाएगी. उसके साथ ही पासपोर्ट साइज फोटो और कोई वैलिड पहचान पत्र (वोटर आईडी, आधार कार्ड, फोटोयुक्त बैंक पासबुक आदि) भी जरूर लेकर जाएं. बिहार बोर्ड परीक्षा केंद्र के अंदर एडमिट कार्ड के बिना एंट्री नहीं दी जाएगी. इसलिए इसे भूलने की गलती न करें.
Bihar Board Exam Guidelines: बिहार बोर्ड परीक्षा केंद्र के अंदर क्या लेकर नहीं जाएं?
बिहार बोर्ड परीक्षा केंद्र के अंदर कुछ चीजों ले जाने की मनाही है (BSEB 12th Exam). चेकिंग के दौरान आपके पास ऐसा कोई भी आइटम निकलने पर परीक्षा देने से रोका जा सकता है. सिर्फ यही नहीं, बिहार बोर्ड परीक्षा केंद्र के अंदर कैलकुलेटर, मोबाइल फोन, पेजर, ब्लूटूथ और अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस पकड़े जाने पर आपको 2 साल के लिए बिहार बोर्ड परीक्षा से बैन भी किया जा सकता है. 1 से 5 फरवरी 2025 के बीच बिहार बोर्ड परीक्षा देने वाले स्टूडेंट्स जूते-मोजे पहनकर जा सकते हैं.
बिहार बोर्ड परीक्षा 2025 में कोई भी परेशानी होने पर बीएसईबी के हेल्पलाइन नंबर 0612-2232227 और 0612-2232257 पर संपर्क कर सकते हैं.
First Published :
February 01, 2025, 07:58 IST