Last Updated:February 01, 2025, 10:25 IST
Budget 2025 Stocks: बजट में इंफ्रा, रेलवे और रियल एस्टेट समेत कई सेक्टर्स को लेकर अहम घोषणाएं होने की उम्मीद है इसलिए इन सेक्टर की कंपनियों के शेयरों में तगड़ा एक्शन देखने को मिल सकता है.
हाइलाइट्स
- बजट 2025 में इंफ्रा और रेलवे सेक्टर पर फोकस रहेगा.
- L&T और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयरों पर असर देखने को मिल सकता है.
- एफएमसीजी और कंस्ट्रक्शन शेयरों में भी एक्शन दिख सकता है.
Budget 2025 Stocks: देश का आम बजट से आम आदमी को काफी उम्मीदे हैं. इसके साथ ही उद्योग जगत भी बेसब्री से इसका इंतजार कर रहा है. खासकर, 25 कंपिनयों के लिए यह बजट बहुत खास साबित हो सकता है दरअसल, बजट में टैक्स और महंगाई के अलावा देश के विकास और बुनियादी ढांचे पर भी फोकस होगा. ऐसे में इस सेक्टर में काम करने वाली कंपनियों को विशेष रूप से लाभ मिल सकता है. आइये आपको बताते हैं उन खास शेयरों के बारे में जिनका भाग्य बजट बदल सकता है.
कैपेक्स और इंफ्रा स्ट्रक्चर वाले शेयर
पिछले साल आम चुनाव के बाद इंफ्रा प्रोजेक्ट्स पर सरकार ने कोई ज्यादा बड़ी घोषणा नहीं की. ऐसे में अगर इंफ्रास्ट्रक्चर को लेकर कोई बड़ी घोषणा होती है तो इस सेक्टर की बड़ी कंपनी L&T और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयरों पर अच्छा असर देखने को मिल सकता है.
रोड इंफ्रा सेक्टर वाले स्टॉक्स
वहीं, अगर बजट में रोड इंफ्रा जैसे- एक्सप्रेसवे, हाईवे समेत अन्य ऐलान होते हैं तो इंफ्रा और कंस्ट्रक्शन सेक्टर में सक्रिय केएनआर कंस्ट्रक्शन व अशोका बिल्डकॉन के शेयरों में उछाल देखने को मिल सकता है.
पावर शेयरों पर रखें नजर
पावर सेक्टर को भी बजट से बड़ी आस है इसलिए इस क्षेत्र की कंपनियों आइनॉक्स विंड और थर्मेक्स के शेयरों पर ध्यान रखने की जरूरत है. वहीं, डिफेंस स्टॉक हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड और बीईएल के शेयर भी आज पूरे दिन फोकस में रहेंगे.
रेलवे शेयरों में भी हलचल
चूंकि, आम बजट के साथ-साथ रेलवे बजट भी पेश किया जाता है इसलिए रेलवे कंपनियों जैसे- आरवीएनएल, बीईएमएल और आईआरएफसी के शेयरों में किसी बड़ी घोषणा के होने पर असर देखने को मिल सकता है.
रियल एस्टेट सेक्टर शेयरों पर फोकस
बजट से रियल एस्टेट सेक्टर भी बड़ी आस लगाकर बैठा है इसलिए इस सेक्टर की टॉप कंपनियां, ओबेरॉय रियल्टी, पीएनबी हाउसिंग और आवासा फाइनेंशसरी के शेयरों में भी आज बड़ी हलचल देखने को मिल सकती है.
फोकस में रहेंगे FMCG सेक्टर के शेयर
वहीं, मांग में सुस्ती का सामना कर रहे एफएमसीजी सेक्टर के लिए बजट में कुछ बड़ी घोषणा होने की संभावना है इसलिए एचयूएल और आईटीसी के शेयरों में तेजी देखने को मिल सकती है.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी किसी भी तरह से निवेश की सलाह नहीं है. चूंकि, स्टॉक मार्केट में इन्वेस्टमेंट बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें.)
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
February 01, 2025, 10:25 IST