Agency:News18 Madhya Pradesh
Last Updated:February 01, 2025, 12:59 IST
Sagar News: मध्य प्रदेश के सागर में दो छात्राओं का सम्मान किया जाएगा. खुद डीएम और पूरा शहर इनकी तारीफ कर रहा है. इनके प्रयास ने एक शिक्षक को जीवनदान दिया है. यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है. जानें सब..
इन दो छात्राओं की पूरे सागर में हो रही चर्चा. जानें क्यों
हाइलाइट्स
- दो छात्राओं ने CPR देकर शिक्षक की जान बचाई
- कलेक्टर ने छात्राओं के साहस की तारीफ की
- शिक्षक अब पूरी तरह स्वस्थ और स्कूल लौटे
सागर: आदिवासी अंचल के सरकारी स्कूल में एक शिक्षक कुर्सी पर बैठे-बैठे अचानक नीचे लुढ़क गए. स्कूल स्टाफ ने उन्हें उठाने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं उठे. कुछ देर बाद तो बोलना भी बंद कर दिया. स्कूल में हड़कंप मच गया. साथी उन्हें अस्पताल ले जाने की तैयारी करने लगे. तभी क्लास में भोजन कर रही छात्राओं को यह जानकारी मिली तो उसमें से दो छात्राएं दौड़ी-दौड़ी शिक्षक के पास पहुंचीं.
शिक्षक को सीधा लिटाया और दोनों हाथ उनके सीने पर रखकर CPR दिया. करीब 5 मिनट तक ऐसा करने से शिक्षक की सांस लौट आई. तब तक एंबुलेंस भी स्कूल पहुंच गई थी. फिर शिक्षक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवरी और फिर वहां से सागर रेफर कर दिया गया. अब घटना के 6 दिन बाद शिक्षक पूरी तरह से स्वस्थ हैं. उन्होंने दोबारा स्कूल ज्वाइन कर लिया है. कलेक्टर ने छात्राओं को सम्मान करने की बात कही.
11वीं में पढ़ती हैं दोनों
सीपीआर देकर शिक्षक की जान बचाने वाली ये छात्राएं निशिका यादव और प्रतिष्ठा विश्वकर्मा हैं. दोनों केसली विकासखंड के सरकारी हाई स्कूल जमुनिया चिखली में कक्षा 11वीं की पढ़ाई कर रही हैं. वहीं, शिक्षक महिपाल ठाकुर ने बताया कि गणतंत्र दिवस पर प्रभात फेरी के कार्यक्रम के बाद उन्हें विद्यालय में ही हार्ट अटैक आ गया था. इस कठिन समय में दोनों छात्राओं ने सूझबूझ और साहस से निर्णय लेते हुए सीपीआर दिया.
कलेक्टर ने की तारीफ
कलेक्टर संदीप जी आर ने बताया कि विद्यालय की छात्राओं द्वारा शिक्षक की जान बचाने का जो कार्य किया गया है, वह सराहनीय है. उनके कार्य से न केवल एक शिक्षक की जान बची है, बल्कि पूरे परिवार ने राहत की सांस ली. बच्चियों द्वारा किया गया प्रयास अत्यंत सराहनीय है. उनका सम्मान किया जाएगा.
Location :
Sagar,Madhya Pradesh
First Published :
February 01, 2025, 12:59 IST
दोनों की पूरे शहर में तारीफ? DM भी करेंगे सम्मान, गुरुजी बोले-मेरे लिए भगवान