Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:February 01, 2025, 10:24 IST
Jaunpur News: यूपी के जौनपुर से हैरान करने वाली खबर सामने आई है. यहां एक महिला पुराने कपड़ों में भटक रही थी. उसकी पहचान जानते ही पुलिस वाले भी चौंक गए.
जौनपुरः उत्तर प्रदेश के जौनपुर से हैरान करने वाली घटना सामने आई. यहां एक महिला पुराने कपड़ों में गांव-गांव भटक रही थी. अचानक किसी युवक ने उससे पूछा कौन हो? महिला ने कहा कि मैं महाकुंभ से आई हूं. युवक ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जानकारी लगते ही पुलिस की टीम उससे मिलने के लिए जा पहुंची. जैसे ही महिला ने अपनी पहचान बताई तो पुलिस भी हैरान रह गई. फिर जो हुआ आइए विस्तार से जानते हैं…
महाकुंभ मेला में हुई भगदड़ की घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया. इस भगदड़ में कई लोगों ने अपनों को खोया, तो कई एक-दूसरे से बिछड़ गए. कई लोग अब भी अपनों की तलाश में इधर, उधर भटक रहे हैं. इसी बीच पुलिस गुमशुदा लोगों के लिए भगवान बनकर सामने आई. मध्यप्रदेश और बिहार की दो महिला महाकुंभ में अपने परिवार के साथ स्नान करने गयी थीं, लेकिन भगदड़ के दौरान वो फिर बिछड़ गई. और अपने परिजनों के तलाश में भटकते -भटकते दोनों महिला श्रद्धालु जौनपुर के शाहगंज कस्बे में आ पहुंची.
यह भी पढ़ेंः दरगाह के पास फटे कपड़ों में घूमता था युवक, पुलिस से टोका तो बोला – ‘मैं तो यहां…’ सुनते ही भागे अफसर
महिला श्रद्धालुओं के मदद के लिए योगी की पुलिस सामने आकर मददगार बनकर मध्यप्रदेश की रहने वाली महिला को उसके अपनों से मिलवाया. और दूसरी बिहार की रहने वाली महिला के परिजनों पुलिस ने जानकारी दे दी है. बिछड़ी महिला के परिजनों ने शाहगंज पुलिस को धन्यवाद दिया. कुंभ मेले में मौनी अमावस्या के दिन परिवार के संग स्नान करने पहुंची अलग-अलग प्रदेश के रहने वाली दो श्रद्धालु महिला ललिता देवी निवासी शाहगढ़ सागर मध्य प्रदेश और दूसरी त्रिदेवा देवी बक्सर बिहार की रहने वाली महिला श्रद्धालु भगदड़ के दौरान अपने परिवार से बिछड़ गई थीं.
मेले में भगदड़ के दौरान परिवार से बिछड़कर भटकते-भटकते जौनपुर के शाहगंज कस्बे में पहुंची. स्थानीय लोगों ने उसे कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने ललीता देवी को मध्य प्रदेश पुलिस की मदद से उसके स्वजनों को बुलाकर सौंप दिया. वहीं बिहार की रहने वाली त्रिदेवा देवी के परिजनों को पुलिस ने सूचना दे दी है.
Location :
Jaunpur,Uttar Pradesh
First Published :
February 01, 2025, 10:24 IST
पुराने कपड़ों में भटक रही थी महिला, युवक ने पूछा- कौन हो? नाम सुन तुरंत पहुंची