बिहार में बनने जा रही फिल्म, नीतीश कुमार होंगे हीरो? खौल उठेगा खून! NDA का बड़ा ऐलान
/
/
/
बिहार में बनने जा रही फिल्म, नीतीश कुमार होंगे हीरो? खौल उठेगा खून! NDA का बड़ा ऐलान
पटनाः बिहार के उपचुनाव में बेहतर प्रदर्शन के बाद एनडीए के नेता गदगद हैं. आत्मविश्वास से भरपूर हैं. इसी कड़ी में सोमवार को जदयू के दफ्तर में एनडीए के नेताओं की प्रेस कांफ्रेंस हुई. इस दौरान ऐलान किया गया कि पार्टी की तरफ से एक फिल्म रिलीज की जाएगी. इस फ़िल्म में 2005 के पहले और 2005 के बाद का बिहार कैसा है? इस फ़िल्म में दिखाया जाएगा. एक-एक तनाव में इस फ़िल्म को दिखाया जाएगा. ‘नीतीश कुमार का बिहार’ होगा इस फ़िल्म का नाम. हर गांव से लेकर प्रखंड तक इस फ़िल्म को एक अभियान के तहत दिखाया जाएगा.
ये फ़िल्म एक क्रांति होगी. इस फ़िल्म को देख कर लोगो का खून खौल जाएगा. नीतीश कुमार के प्रति लोगो की श्रद्धा बढ़ जाएगी. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने यह बयान दिया. बता दें कि NDA की इस प्रेस वार्ता में उमेश कुशवाहा, दिलीप जायसवाल, संतोष सुमन, राजू तिवारी और मदन चौधरी मौजूद रहे. उमेश कुशवाहा ने प्रेस वार्ता की शुरुआत करते हुए कहा कि उपचुनाव में एनडीए को शानदार जीत मिली है, इसके लिए बिहार की जनता और एनडीए के कार्यकर्ताओ को बहुत बधाई. उपचुनाव के पहले चार में से तीन सीट महागठबंधन के पास था. लेकिन जनता ने उन्हें हरा कर एनडीए को जिताया इसके लिए उन्हें बधाई.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि एनडीए के बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक होगी. नए साल से इसकी शुरुआत होगी. इस बैठक में एनडीए के नेता और कार्यकर्ता पूरी एकता और बेहतर तालमेल के साथ जुटेंगे. हर बैठक में एनडीए के प्रदेश अध्यक्ष भी रहेंगे. हर पहलू पर चर्चा होगी. एनडीए का नारा है 2025 में 225 पार उस लक्ष्य को पाना है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि विपक्ष की एक ही कोशिश है किसी तरह से अनाप-शनाप बयान देते रहे. लेकिन एनडीए के नेता और कार्यकर्ताओं ने अपने शब्दों की मर्यादा बरकरार रखा. लालू यादव का जादू अब खत्म हो गया है. लालू यादव परिवार बाद से बाहर नहीं जा सकते. लेकिन जनता सबका जवाब दे रही है. बिहार अब बदल रहा है. बिहार में इतना विकास कार्य हो रहा है जिसे जनता देख रही है.
Tags: Bihar News
FIRST PUBLISHED :
November 25, 2024, 14:51 IST