Agency:News18 Bihar
Last Updated:January 26, 2025, 11:19 IST
Jaya Kishori News: कथावाचिका जया किशोरी गया में आठ दिनों तक चलने वाले भागवत ज्ञान यज्ञ में कथा करेंगी. इस यज्ञ का आयोजन परैया प्रखंड के दखनेर गांव में किया जाएगा, जो 1 से लेकर 8 फरवरी तक चलेगा. इलाके के लिए उस ...और पढ़ें
हाइलाइट्स
- फिर से बिहार पहुंच रही हैं कथावाचिका जया किशोरी.
- गया के दखमेर गांव में आठ दिनों तक सुनाएंगी प्रवचन.
गया. प्रसिद्ध कथावाचिका जया किशोरी आठ दिवसीय भागवत ज्ञान यज्ञ में प्रवचन देने पहली बार बिहार के गया आ रही हैं. यह आयोजन गया जिले के परैया प्रखंड के दखमेर गांव में होने जा रहा है. 1 फरवरी से 8 फरवरी तक यह प्रवचन होगा. कार्यक्रम को लेकर के गांव के लोगों 5 कमेटी भी बनाई है, जो पूरे जोर शोर से कार्यक्रम की तैयारी में जुटी हुई है. वहीं, इसको लेकर जिला प्रशासन के अधिकारी भी प्रवचन स्थल का जायजा भी लिया है.
प्रवचन को लेकर विशेष पंडाल और मंच तैयार किया जा रहा है. बताया जाता है कि सिर्फ परैया प्रखंड से ही नहीं बल्कि आसपास के जिलों से भी भारी संख्या में श्रद्धालु प्रवचन सुनने के लिए पहुंचेंगे. वहीं, सभी श्रद्धालुओं के आने को लेकर और ठहरने को लेकर भी उचित व्यवस्था किया जा रहा है. उनके आने को लेकर के पूरे क्षेत्र में माइकिंग के जरिए लोगों को भी जानकारी दी जा रही है.
जया किशोरी के आगमन की व्यापक तैयारी
बता दें कि भागवत कथा के माध्यम से समाज में सकारात्मकता फैलाती हैं. श्रद्धालु कार्यक्रम का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. वहीं तैयारी का निरीक्षण करने डीएसपी सुशांत कुमार चंचल, बीडीओ के अलावे स्थानीय थाना अध्यक्ष ने भी कार्यक्रम स्थल और मंच का भी जायजा लिया. साथ ही यज्ञ स्थल, प्रवेश-निकास पार्किंग, आवास, व्यवस्था और सुरक्षा व्यवस्था का भी जायजा लिया. अधिकारियों ने आयोजन समिति के सदस्यों के साथ बैठक कर आयोजन को लेकर आवश्यक निर्देश दिए हैं.
जानिये कौन हैं जया किशोरी
बता दें कि जया किशोरी एक प्रसिद्ध भारतीय आध्यात्मिक गायिका, भक्ति संगीतकार और सकारात्मक संदेश देने वाली कथावाचिका हैं. उनकी मधुर और भावपूर्ण संबोधन में अध्यात्म, भक्ति और जीवन के मूल्यों की झलक दिखाई देती है. जया किशोरी मूल रूप से हरिद्वार (उत्तराखंड) की हैं. इनकी संगीत की यात्रा बालपन में ही शुरू हो गई थी. जया किशोरी ने कई प्रसिद्ध भक्ति गीत गाए हैं, जिनमें ओम जय जगदीश, ‘श्री हनुमान चालीसा, गायत्री मंत्र और कृष्ण भजन शामिल हैं. उनके गीतों को लाखों लोगों ने सुना और पसंद किया है. जया किशोरी को ‘भक्ति संगीत की रानी’ और ‘आध्यात्मिक संगीत की महारानी’ जैसी उपाधियों से सम्मानित किया गया है. जया किशोरी के गीतों में जीवन के मूल्यों और आध्यात्मिक ज्ञान की झलक दिखाई देती है, जो लोगों को प्रेरित और सकारात्मक ऊर्जा से भर देती है.
First Published :
January 26, 2025, 11:19 IST