जब हम कहीं घूमने के लिए या फिर काम पर जाते हैं, तो अपने लिए होटल बुक करने में अच्छी-खासी मशक्कत करनी पड़ती है. अगर आप डिटेल्स को ध्यान से नहीं पढ़ते हैं, तो कई बार धोखा हो जाता है और कम कीमत की चीज़ के लिए ज्यादा पैसे देने पड़ जाते हैं. पड़ोसी देश चीन की एक महिला के साथ भी यही हुआ, जिसकी कहानी सभी को जाननी चाहिए.
महिला ने अपने लिए एक बढ़िया होटल बुक किया था. यूं तो उसका होटल एक रात के लिए 3100 रुपये में बुक हुआ था, लेकिन उसके अकाउंट से जब 7 लाख का बिल कटा, तो उसके पैरों तले से ज़मीन ही खिसक गई. आखिर ऐसा क्यों हुआ कि उसके अमाउंट में इतना ज्यादा अंतर आ गया. जो गलती महिला से हुई, वो किसी से भी हो सकती है, ऐसे में सतर्क रहना ज़रूरी होता है.
होटल बुक किया 3 हज़ार का, खर्च हुए 7 लाख रुपये
साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक पूर्वी के जियांगसु प्रांत में रहने वाली एक महिला शाओ ने अपने लिए होटल बुक किया. उसने Airbnb के ज़रिये ऑनलाइन ही होटल भी बुक किया और पेमेंट भी ऑनलाइन ही किया. वो Jeju Island पर छुट्टियों के लिए जा रही थी और एक दोस्त के साथ रुकने वाली थी. होटल की डिटेल्स पढ़ने के बाद उसने इसे तय कर लिया, लेकिन जब उसके अकाउंट से 3100 रुपये के बजाय 7 लाख रुपये कट गए, तो महिला सकपका गई.
आखिर क्यों हुआ ये हादसा?
दरअसल हुआ यूं कि महिला ने जिस होटल को देखा था, उसका किराया चाइनीज़ मुद्रा युआन में दिया गया था. बुकिंग करते वक्त महिला ने इसे कोरियन वॉन का साइन समझ लिया. इसकी वजह से उसे इतना नुकसान हो गया. कोरियन वॉन से जोड़ा जाए तो होटल का बिल 3100 रुपये ही था लेकिन चाइनीज़ मुद्रा युआन में ये 7 लाख रुपये हो गया. घबराई महिला ने होटल बुकिंग प्लेटफॉर्म से फुल रिफंड की अपील की. पहले तो उन्होंने इससे इनकार कर दिया लेकिन बाद में गुडविल जेस्चर के तौर पर उन्होंने महिला को रिफंड दे दिया. आप कभी ऐसी लापरवाही मत कीजिएगा क्योंकि हर बार इस महिला जैसी किस्मत नहीं होती.
Tags: Bizarre news, Viral news, Weird news
FIRST PUBLISHED :
November 21, 2024, 08:56 IST