Last Updated:January 18, 2025, 15:39 IST
अजीत अगरकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है. अजीत अगरकर ने इस दौरान जसप्रीत बुमराह की चोट पर भी अपडेट दिया.
नई दिल्ली. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है. अजीत अगरकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है. अजीत अगरकर ने इस दौरान जसप्रीत बुमराह की चोट पर भी अपडेट दिया. अजीत ने बताया कि वह बुमराह की फिटनेस का इंतजार कर रहे हैं. अजीत ने बीसीसीआई की 10 नई पॉलिसी पर भी अपनी बात रखी.
अजीत अगरकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, “हम जसप्रीत बुमराह की फिटनेस का इंतजार कर रहे हैं और फरवरी की शुरुआत में बीसीसीआई की मेडिकल टीम से उनकी स्थिति के बारे में पता चलेगा. मुझे नहीं लगता कि यह कोई आदेश है, यह उन चीजों में से एक है जिस पर बीसीसीआई ने विचार रखा है.” गिल को उप-कप्तान नियुक्त किए जाने पर अगरकर कहते हैं, “शुभमन गिल वैसे भी श्रीलंका में कप्तान थे. बहुत सारे रिएक्शन ड्रेसिंग रुम में आते हैं.”
रोहित शर्मा ने जायसवाल के बारे में बात करते हुए कहा, “हमने यशस्वी जायसवाल को पिछले 6-8 महीनों में उनके प्रदर्शन के आधार पर चुना है . उन्होंने एक भी वनडे नहीं खेला है, लेकिन हमने उनकी क्षमता के कारण उन्हें चुना है.”
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या , अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत और जडेजा
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
January 18, 2025, 15:39 IST