बुरहानपुर. मध्य प्रदेश में आज भी पुरातत्व स्थल मौजूद हैं, जिसकी अपनी-अपनी महत्त्वता है. मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले के ताप्ती नदी के तट पर शाही किला है. मुगल बादशाह ने इसका निर्माण करवाया था. विदेशी पर्यटक की सबसे पहली पसंद हैं. पर्यटक दूर-दूर से उसको देखने के लिए आते हैं. इस बार भी जर्मनी और ऑस्ट्रेलिया विदेशी पर्यटक देखने के लिए आए हुए हैं, यहां पर मध्य प्रदेश महाराष्ट्र और गुजरात के साथ अन्य राज्य से भी पर्यटक आते हैं.
पर्यटकों ने दी जानकारी
लोकल 18 की टीम को शाही किले पर भ्रमण करने आए पर्यटक सुदेश सिंह से बात की तो उन्होंने बताया कि अभी तक विदेशी पर्यटक इस किले को सोशल मीडिया पर देखा करते थे, लेकिन आज जर्मनी और ऑस्ट्रेलिया का एक जो दल आया है. उनका कहना है कि आज हमने इस शाही किलो को रूबरू देखा है. वहीं किले को देखने के बाद कलाकारी की भी उन्होंने तारीफ की है. उन्होंने कहा कि इस तरह के स्मारक केवल मध्य प्रदेश में ही देखने के लिए मिलते हैं. यहां पर विदेशी पर्यटकों के साथ अन्य राज्यों से भी पर्यटक इस किले को देखने के लिए पहुंचते हैं. यह सात मंजिला भवन है जिसमें से कुछ हिस्सा अभी ताप्ती नदी में ढह गया है. बचे हुए हिस्से का पुरातत्व विभाग संरक्षण पर रखे हुआ है. समय-समय पर इसकी मरम्मत भी होती रहती है. 1503 में इसका निर्माण बताया जाता है.
इस महल में मुमताज करती थी स्नान
इस महल में एक मुमताज महल भी है, जहां पर मुमताज स्नान करती थी. उस स्नान महल को भी देखने के लिए पर्यटकों की भीड़ लगती है. यहां पर पर्यटक इस स्नान महल को देखने के बाद मकबरे को देखने के लिए भी जाते हैं. आगरा का ताजमहल देखने के बाद पर्यटक बुरहानपुर के इस शाही किले को देखने के लिए भी आते हैं.
Editer- Anuj Singh
Tags: Latest hindi news, Local18, Madhya pradesh news
FIRST PUBLISHED :
November 21, 2024, 10:54 IST