गोड्डा. देश में चुनाव कोई भी हो, 18 से 22 वर्षीय युवा वोटरों की पूछ ज्यादा होती है. इनमें से कई पहली बार भी वोट करते हैं. लेकिन, झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 में दूसरे चरण की वोटिंग के दौरान गोड्डा से एक अनोखी तस्वीर सामने आई. महागामा ठाकुर टोला के सामुदायिक भवन के बूथ नंबर 366 में 70 वर्ष की एक बुजुर्ग महिला वोट डालने पहुंची. पहले तो ये सभी को सामान्य बात लगी.
लेकिन, जब असलियत सामने आई तो लोग दंग रहे गए. इस महिला ने अपने जीवन काल में पहली बार वोट डाला था. इसके पहले महिला ने किसी भी चुनाव में वोट डाला ही नहीं था और न ही महिला का वोटर आईडी कार्ड बना था. बूथ की बीएलओ अनीता देवी ने 2 महीने पहले पाबिया देवी का वोटर आईडी कार्ड बनवाया और पहली बार उन्होंने अपने 70 वर्षों के जीवन में मताधिकार का प्रयोग किया.
इसलिए नहीं बनी थी वोटर आईडी
पबिया देवी ने बताया कि वह उनकी बेटी के घर पर रहती हैं. वह लंबे समय से वहीं रह रही थी. इसलिए अपनी पहचान के दस्तावेज जैसे वोटर आईडी कार्ड नहीं बनवा सकीं. 70 वर्षीय महिला पबिया देवी ने बताया कि वह शुरू से अपने बेटी के घर पर ही रहती थी. उसके अलावा उनका इस दुनिया में और कोई नहीं है. इसलिए आज तक उनका कोई वोटर आईडी कार्ड नहीं बना था. 2 महीने पहले ही वह अपनी बेटी के घर से आईं, जिसके बाद बीएलओ की मदद से उन्होंने अपना वोटर आईडी कार्ड बनवाया.
मशक्कत के बाद बना कार्ड
वहीं बूथ नंबर 366 की बीएलओ अनीता देवी ने बताया कि यह महिला उनके पास वोटर आईडी कार्ड बनवाने आई थी. उन्होंने भी ऊपर विभाग से फोन कर फॉर्म जमा कर काफी प्रयास के बाद वोटर आईडी कार्ड बनवाया. इसके बाद पहली बार पपिया देवी ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. पबिया देवी की कहानी दर्शाती है कि समाज में आज भी कई लोग जानकारी के अभाव में पहचान और अधिकारों से वंचित हैं. खासकर जब उनके पास परिवार या समाज से सहयोग की कमी हो.