Last Updated:January 24, 2025, 09:11 IST
टनब्रिज वेल्स की रहने वाली 41 साल की एलिस मैकिनटायर (Alice Macintyre) 3 बच्चों की मां हैं. उनकी सबसे बड़ी बेटी शार्लेट 14 साल की है. वो अपनी बड़ी बेटी की खूबसूरती से ही जलती हैं.
हाइलाइट्स
- एलिस मैकिनटायर अपनी बेटी की खूबसूरती से जलती हैं
- एलिस ने अपनी नाक में फिलर करवाने का सोचा है
- शार्लेट ने मां को तसल्ली दी कि वो सबसे खूबसूरत हैं
क्या आपने कभी सुना है कि कोई मां अपनी ही बेटी से जलती है? ऐसा तो कभी नहीं हो सकता. मां कभी भी अपने बच्चों से जल नहीं सकती, न उनसे किसी भी बात को लेकर ईर्ष्या कर सकती है. पर चूंकि ये कलियुग है और इंसान का स्वभाव बदल रहा है, इस वजह से एक मां ने भी जब खुलकर इस बात को माना कि वो अपनी बेटी (Mother jealous of daughter’s beauty) की खूबसूरती से जलती है तो लोग काफी हैरान हुए. उन्होंने ये भी माना कि उन्हें ये सोचकर बुरा लगता है कि उन्हें अपनी ही बेटी से जलन होती है, पर वो इस फीलिंग पर काबू भी नहीं पा पाती हैं. आइए, इंग्लैंड की इस मां के बारे में आपको बताते हैं.
द सन की रिपोर्ट के अनुसार टनब्रिज वेल्स की रहने वाली 41 साल की एलिस मैकिनटायर (Alice Macintyre) 3 बच्चों की मां हैं. उनकी सबसे बड़ी बेटी शार्लेट 14 साल की है. अक्टूबर 2010 में उसका जन्म हुआ था, तब एलिस 28 साल की थीं. उनका बेटा ऑस्कर 9 साल का है और इमोजेन 2 साल की है. पर एलिस को शार्लेट से जलन होती है. कारण ये है कि शार्लेट बेहद खूबसूरत लड़की के तौर पर बड़ी हुई है. एलिस का मानना है कि हाइट और खूबसूरती में वो अपने पिता को पड़ी है.
महिला ने कहा कि वो बेटी पर गर्व करती है, पर उसकी सुंदरता से जलती है. (फोटो: Supplied via The Sun)
बेटी की खूबसूरती से जलती है महिला
जब भी वो बेटी के बिना रिंकल वाले चेहरे को देखती हैं या फिर जब वो उसके लंबे कद को देखती हैं तो उन्हें उससे जलन होने लगती है. उन्होंने कहा कि कई मांएं अपनी बेटियों से जलती हैं, पर इस बात को अपनाने में संकोच करती हैं. जब वो शार्लेट के बगल में खड़ी होती हैं, तो उन्हें काफी शर्मिंदगी महसूस होती है. उन्होंने अपनी नाक में फिलर करवाने का सोचा है, जिससे उनका चेहरा बेटी के टक्कर का लगे. इसके अलावा वो काफी महंगे कपड़े और मेकअप में भी पैसे खर्च करती हैं. इसके अलावा उन्होंने कई बार ये सोचा है कि वो अपने दांतों में ब्रेसेज़ लगवा लें, जिससे उनके दांत सेट हो सकें.
बेटी के सामने खुद को दाई जैसा महसूस करती है महिला
वो 5 फीट की हैं, स्कूल के दिनों में वो क्लास में सबसे छोटी लड़की हुआ करती थीं. जब वो शार्लेट की उम्र की थीं, तब वो मेकअप नहीं कर पाती थीं. पर अब शार्लेट के बहुत दोस्त हैं, वो काफी लंबी है और खूबसूरत लगती है. शार्लेट का कॉन्फिडेंस पिछले 2 सालों में बहुत बढ़ा है और वो लंबी भी हुई है. कई दिन ऐसे होते हैं जब एलिस अपनी बेटी को टीवी देखते हुए गौर करती हैं या फिर खाना खाते हुए देखती हैं, तो उनके अंदर भावनाएं उमड़ने-घुमड़ने लगती हैं. उसे देखकर वो कई बार खुद को बूढ़ी हो चुकी दाई समझती हैं. पर उनका मानना है कि शार्लेट बड़ी होते-होते जैसे-जैसे खूबसूरत होती जा रही है, वो बूढ़ी होती जा रही हैं. जब उन्होंने शार्लेट से इस बारे में चर्चा की, तो उसने उन्हें तसल्ली दी कि वो गलत सोच रही हैं और उसकी नजर में वो दुनिया की सबसे खूबसूरत औरत हैं. उन्होंने कहा कि समाज में बेटी से जलना मां को शोभा नहीं देता, और अगर वो ये बात खुलकर बता दें तो लोग उनसे नफरत करने लगें, पर ये सच है और उनकी जलन बनी हुई है.
First Published :
January 24, 2025, 09:11 IST
बेटी की खूबसूरती से जलती है मां, लड़की जैसी सुंदरता पाने की करती है कोशिश!