समस्तीपुर. बिहार के समस्तीपुर मंडल के पनिहावा-नरकटियागंज सेक्शन में रेल दुर्घटना हुई. गाड़ी संख्या- 04068 दिल्ली-दरभंगा स्पेशल ट्रेन हरिनगर रेलवे स्टेशन के लाइन नंबर-4 में प्रवेश कर रही थी, तभी ट्रेन का चार पहिया पटरी से उतर गया. यह दृश्य न केवल ट्रेन में सवार यात्रियों के लिए भयावह था, बल्कि रेलवे अधिकारियों के लिए भी एक चुनौती बन गया. बता दें कि घटना से रेल यात्रियों में अफरा- तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया. दुर्घटना के बाद यात्रियों की सुविधा के लिए चाय-बिस्कुट की व्यवस्था की गई. रेल प्रशासन ने दावा कियाकिइस हादसे में कोई हताहत नहीं है, सभी यात्री सुरक्षित हैं.
भैरोगंज-हरिनगर के बीच डाउन लाइन हुई प्रभावित
रेलवे ने घटना के तुरंत बाद आपातकालीन स्थित से निपटने के लिए काम शुरू कर दिया. दुर्घटना सहायता ट्रेन को रक्सौल से और ARMV (ऑटोमेटेड रेल मशीन वैन) को नरकटियागंज से घटनास्थल पर भेजा गया. इसके अलावा, संबंधित रेलवे अधिकारियों ने स्थिति का आकलन करने के लिए त्वरित रूप से घटनास्थल पर पहुंचने की कोशिश की. इस दुर्घटना के कारण भैरोगंज-हरिनगर के बीच डाउन लाइन पूरी तरह से अवरुद्ध हो गई, जिससे इस मार्ग से आने-जाने वाली अन्य ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हुई. हालांकि, अप लाइन पर ट्रेनें बिना किसी बाधा के चल रही थी.
दुर्घटना के बाद रेलवे ने लिया त्वरित एक्शन
रेलवे ने ट्रेनों की आवाजाही को सुगम बनाने के लिए त्वरित उपाय किया, ताकि यात्रियों को कम से कम असुविधा हो. दुर्घटना के बाद रेलवे ने पूरी स्थिति को नियंत्रित किया और लाइन को मरम्मत के लिए बंद किया. हालांकि, राहत कार्य और स्थिति को सामान्य करने में समय लग सकता था. लेकिन, रेलवे का त्वरित और प्रभावी कदम यह दर्शाता है कि ट्रेन संचालन में सुरक्षा और आपातकालीन प्रतिक्रिया कितनी महत्वपूर्ण होती है. कुल मिलाकर, इस दुर्घटना में नुकसान कम हुआ और रेलवे की आपातकालीन कार्यप्रणाली ने इसे जल्द नियंत्रित कर लिया. यात्री सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए रेलवे प्रशासन ने हरसंभव कदम उठाए, जिससे ट्रेन सेवा जल्दी सामान्य हो सके.
Tags: Bihar News, Indian Railways, Local18, Samastipur news
FIRST PUBLISHED :
November 21, 2024, 08:39 IST