लखीमपुर खीरी: यूपी के लखीमपुर खीरी में बेरोजगार युवकों को नौकरी करने के लिए सुनहरा मौका है. जहां SIS इंडिया लिमिटेड सिक्योरिटी इंडिया सर्विसेज में कई पदों पर भर्ती की जाएगी. जहां कक्षा 8 से इंटरमीडिएट और स्नातक पास 19 से 40 वर्ष तक के बेरोजगार युवाओं की भर्ती की जाएगी. ऐसे में जो युवा जाॅब की तलाश कर रहें हैं. उनके लिए अवर प्रादेशिक नियोजनालय एक सुनहरा मौका दे रही है. जहां जिले के 16 प्रखंड में SIS लिमिटेड में सेक्यूरिटी गार्ड के पद पर बहाली के लिए कैंप का आयोजन किया जा रहा है.
26 नवंबर से से 30 दिसंबर तक होगी भर्ती
लखीमपुर जनपद के प्रत्येक ब्लाकों पर कैंप लगाकर भर्ती की जाएगी. इच्छुक युवा संपर्क कर सकते हैं. भर्ती स्थल पर अभ्यर्थियों से किसी तरह का कोई शुल्क नही लिया जाएगा. जहां सेक्यूरिटी गार्ड / सुपरवाइजरों के पद पर चयनित अभ्यर्थियों को वेतन के रुप में प्रतिमाह करीब 10 हजार रुपए से लेकर 20 हजार रुपए तक कंपनी के द्वारा दीए जाएंगे. इसके अलावा पीएफ और इएसआईसी की सुविधा भी प्रदान की जाएगी. चयनित अभ्यर्थी को पूरे भारत में काम करने का मौका मिलेगा.
जानें कब लगेगा ब्लाकों में शिविर
1– लखीमपुर: 26 नवंबर
2- बेहजम: 27 व 28 नवंबर
3- पलिया: 29 व 30 नवंबर
4– गोला: 2 दिसंबर व 3 दिसंबर
5- बांकेगंज: 4 दिसंबर 5 दिसंबर
6- बिजुआ: 9 दिसंबर 10 दिसंबर
7– मितौली: 11 दिसंबर व 12 दिसंबर
8- ईसानगर: 13 दिसंबर 14 दिसंबर
9- नकहा: 16 दिसंबर व 17 दिसंबर
10- फूल बेहड़: 18 दिसंबर 19 दिसंबर
11– निघासनब्लॉक : 20 दिसंबर 21 दिसंबर
12- रमिया बेहड़ ब्लॉक : 23 दिसंबर
13-धौरहरा ब्लाक: 24 दिसंबर
14- पसगवां ब्लांक 26 व 27 दिसंबर
15- मोहम्मदी ब्लाक : 28 दिसम्बर
वहीं, जिला सेवायोजन कार्यालय लखीमपुर में 30 दिसंबर को शिविर का आयोजन किया जाएगा.
Tags: Employment News, Lakhimpur News, Local18, UP news
FIRST PUBLISHED :
November 26, 2024, 13:01 IST