Agency:News18 Rajasthan
Last Updated:February 08, 2025, 09:21 IST
Jaipur News : राजस्थान की भजनलाल सरकार किसानों को कम ब्याज दर पर छोटी और लंबी अवधि पर लोन उपलब्ध करवाएगी. किसानों को यह ऋण सहकारी भूमि विकास बैंकों के माध्यम से दिया जाएगा. सरकार ने बैंकों को 130 करोड़ रुपये के...और पढ़ें
![भजनलाल सरकार किसानों को देगी कम ब्याज पर लंबे समय के लिए करोड़ों रुपये के लोन भजनलाल सरकार किसानों को देगी कम ब्याज पर लंबे समय के लिए करोड़ों रुपये के लोन](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/Jaipur-News-2025-02-45b688b1fd93c01e0bfe47f1fc0a1191.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
यह ऋण राज्य सरकार की बजट घोषणा के अनुरूप क्रमश: 7 प्रतिशत और 5 प्रतिशत ब्याज अनुदान योजना के तहत उपलब्ध करवाये जाएंगे.
हाइलाइट्स
- राजस्थान सरकार देगी किसानों को 130 करोड़ का लोन।
- किसानों को मिलेगा कम ब्याज दर पर लोन।
- लोन वितरण सहकारी भूमि विकास बैंकों से होगा।
जयपुर. राजस्थान के किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी समाने आई है. सूबे की भजनलाल सरकार किसानों को जल्द ही 130 करोड़ रुपये के लंबी अवधि के लोन देने जा रही है. सबसे बड़ी बात यह है कि इस लोन पर किसानों को बेहद कम ब्याज चुकाना पड़ेगा. ब्याज में भी सरकार किसानों को संबल देगी. इससे किसानों को लोन मिलने के बाद ज्यादा ब्याज की चिंता से भी मुक्ति मिल जाएगी. किसान इस लोन से बिना किसी टेंशन के खेती बाड़ी समेत अन्य कार्यों को पूरा कर सकेंगे.
सहकारिता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गौतम कुमार दक ने बताया कि राज्य के सभी जिलों के किसानों और लघु उद्यमियों को अब सहकारी भूमि विकास बैंकों के माध्यम से दीर्घकालीन कृषि और अकृषि ऋण उपलब्ध हो पाएंगे. उन्होंने बताया कि भूमि विकास बैंक की ओर से प्रदेश के 36 प्राथमिक सहकारी भूमि विकास बैंकों को 130 करोड़ रुपये के दीर्घकालीन ऋण वितरण के लक्ष्य आवंटित किये गए हैं.
ब्याज पर सरकार देगी अनुदान
सहकारिता मंत्री ने बताया कि कृषकों और लघु उद्यमियों को यह ऋण राज्य सरकार की बजट घोषणा के अनुरूप क्रमश: 7 प्रतिशत एवं 5 प्रतिशत ब्याज अनुदान योजना के तहत उपलब्ध करवाये जाएंगे. नाबार्ड से पुनर्वित्त के अभाव में काफी समय से अधिकांश भूमि विकास बैंकों की ओर से इन योजनाओं के तहत ऋण वितरण नहीं हो पा रहा था. गत दिनों नाबार्ड की ओर से पुनर्वित्त जारी करने और एनसीडीसी की ओर से ब्याज दरों में कमी किये जाने के बाद अब ऋण वितरण संभव हो सकेगा.
लोन पर यह रहेगी ब्याज दर
दक ने बताया कि राज्य सरकार की ओर से किसानों को इस लोन पर ब्याज अनुदान उपलब्ध करवाया जाएगा. इससे भूमि विकास बैंकों की ओर दिए जाने वाले दीर्घकालीन कृषि ऋण मात्र 5.05 प्रतिशत तथा दीर्घकालीन अकृषि उत्पादक ऋण मात्र 7.05 प्रतिशत की ब्याज दर पर उपलब्ध होगा.
कई बैंकों से पांच-छह साल से नहीं मिल पा रहा था लोन
उल्लेखनीय है कि राजस्थान में लगभग ऐसे 15 प्राथमिक सहकारी भूमि विकास बैंक हैं जहां पिछले 5-6 वर्षों से दीर्घकालीन ऋण वितरण नहीं किया जा रहा था. अब उनको भी ऋण वितरण के लक्ष्य आवंटित कर दिए गए हैं. इनमें अजमेर, केकड़ी, टोंक, हिण्डौन, सवाई माधोपुर, जालोर, पाली, सिरोही, बारां, बूंदी, झालावाड़, कोटा, बांसवाड़ा, डूंगरपुर और उदयपुर प्राथमिक सहकारी भूमि विकास बैंक शामिल हैं.
Location :
Jaipur,Jaipur,Rajasthan
First Published :
February 08, 2025, 09:21 IST