Last Updated:February 08, 2025, 12:58 IST
Delhi Assembly Election Results: बीजेपी के प्रवेश वर्मा ने नई दिल्ली विधानसभा सीट पर पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल को शिकस्त देकर आम आदमी पार्टी (AAP) को सबसे बड़ा झटका दिया है.
![केजरीवाल को पटखनी देने के बाद प्रवेश वर्मा ने सबसे पहले किससे की मुलाकात? केजरीवाल को पटखनी देने के बाद प्रवेश वर्मा ने सबसे पहले किससे की मुलाकात?](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/Parvesh-Verma-Arvind-Kejriwal-2025-02-aadc0a2b5b7ec3c87d191b30f331f9c2.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
बीजेपी के प्रवेश वर्मा ने अरविंद केजरीवाल को हराया.
हाइलाइट्स
- प्रवेश वर्मा ने नई दिल्ली सीट पर अरविंद केजरीवाल को हराया.
- दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में आम आदमी पार्टी पस्त हुई.
- बीजेपी ने 27 साल बाद दिल्ली की सत्ता में वापसी की है.
Delhi Election Results: दिल्ली चुनाव के नतीजों में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (AAP) की मिट्टी पलीद हो गई है. पार्टी संरक्षक और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तक अपनी सीट नहीं बचा सके. उन्हें नई दिल्ली सीट पर बीजेपी के प्रवेश वर्मा ने तीन हजार से अधिक वोटों के अंतर से हराया. केजरीवाल को हार की खबर आने के फौरन बाद वर्मा सीधे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिलने पहुंच गए. दोनों के बीच क्या चर्चा हुई, यह अब तक सामने नहीं आया है. माना जा रहा है कि केजरीवाल को हराने के बाद वर्मा दिल्ली के अगले मुख्यमंत्री बनने की रेस में सबसे आगे हो सकते हैं.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
February 08, 2025, 12:58 IST