Last Updated:February 08, 2025, 12:53 IST
मेटा प्लेटफॉर्म्स अगले सप्ताह छंटनी की योजना बना रही है, जिसमें अमेरिका सहित कई देशों के कर्मचारियों को प्रभावित किया जाएगा. जर्मनी, फ्रांस, इटली और नीदरलैंड्स में छूट दी गई है.
नई दिल्ली. इंस्टाग्राम, फेसबुक और व्हाट्सएप की पैरेंट कंपनी मेटा प्लेटफॉर्म्स अगले सप्ताह छंटनी की योजना बना रही है. एक आंतरिक मेमो के अनुसार, यह छंटनी सोमवार सुबह 5 बजे (अमेरिका समयानुसार) से शुरू होगी. रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के अनुसार मेटा के हेड ऑफ पीपल जैनेल गेल द्वारा लिखे गए आंतरिक पोस्ट के अनुसार, अमेरिका सहित अधिकांश देशों में प्रभावित कर्मचारियों को सोमवार सुबह से नोटिस भेजे जाएंगे. हालांकि, जर्मनी, फ्रांस, इटली और नीदरलैंड्स में कर्मचारियों को “स्थानीय नियमों” के कारण छंटनी से छूट दी गई है. अन्य देशों में 11 फरवरी से 18 फरवरी के बीच छंटनी की सूचना दी जाएगी. मेटा ने इस छंटनी या भर्ती प्रक्रिया को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है.
मेटा ने पहले ही पुष्टि की थी कि वह अपने सबसे कम प्रदर्शन करने वाले कर्मचारियों में से लगभग 5% की छंटनी करेगा. हालांकि, कुछ पदों को फिर से भरा जाएगा. गेल ने इन कटौतियों को “प्रदर्शन समाप्ति” कहा है. पिछली छंटनी के विपरीत, इस बार मेटा के कार्यालय खुले रहेंगे और छंटनी को लेकर कोई अतिरिक्त जानकारी साझा नहीं की जाएगी.
मशीन लर्निंग इंजीनियरों की तेजी से भर्ती
इसी बीच, मेटा मशीन लर्निंग इंजीनियरों और अन्य महत्वपूर्ण भूमिकाओं के लिए भर्ती प्रक्रिया तेज कर रहा है. कंपनी के मोनेटाइजेशन डिवीजन के वीपी ऑफ इंजीनियरिंग, पेंग फैन द्वारा शुक्रवार को पोस्ट किए गए एक अन्य मेमो में कर्मचारियों से कहा गया कि वे 11 फरवरी से 13 मार्च के बीच तेजी से भर्ती प्रक्रिया में सहायता करें.
2022-23 के बाद की सबसे बड़ी छंटनी
वित्त वर्ष 2022-23 में कंपनी ने अपने कर्मचारियों की संख्या के लगभग एक चौथाई लोगों को नौकरी से निकाल दिया था. जिनकी संख्या 21 हजार थी. उसके बाद से अब कंपनी बड़ी संख्या में छंटनी करने जा रही है. जिन लोगों को नौकरी से निकाला जा रहा है उन्हें 10 फरवरी तक सूचित कर दिया जाएगा. कर्मचारियों को पहले से तय नियमों के अनुसार भत्ता भी दिया जाएगा.
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
February 08, 2025, 12:53 IST