Agency:News18 Himachal Pradesh
Last Updated:February 08, 2025, 12:54 IST
Himachal Drug Maifa: हिमाचल प्रदेश में चिट्टे की तस्करी बढ़ रही है, मंडी में पुलिस ने 1.7 ग्राम चिट्टा बरामद किया और आरोपी हितेश कुमार को गिरफ्तार किया। 20 दिन में ड्रग ओवरडोज से 4 मौतें हुई हैं.
हाइलाइट्स
- मंडी में 1.7 ग्राम चिट्टा बरामद, आरोपी गिरफ्तार।
- हिमाचल में 20 दिन में ड्रग ओवरडोज से 4 मौतें।
- आरोपी ने चिट्टा निगलने और नाली में फेंकने की कोशिश की।
मंडी. हिमाचल प्रदेश में चिट्टे की तस्करी चरम पर है. लगातार मामले सामने आ रह हैं. मंडी, शिमला और बिलासपुर में हालात बेकाबू हो गए हैं. हालांकि, पुलिस लगातार इन जिलों में चिट्टा तस्करों को पकड़ रही है. अब ताजा मामला मंडी से है. यहां पर पुलिस और चिट्टा सप्लायर के बीच धक्का-मुक्की का मामला सामने आया है. इस दौरान आरोपी ने चिट्टे की अधिकतर मात्रा नाली में फेंक दी, जिससे पुलिस के हाथ केवल 1.7 ग्राम चिट्टा ही लगा. आरोपी के खिलाफ बल्ह थाना में मामला दर्ज किया गया है. आरोपी ने यह चिट्टा अपनी बाइक में छिपाकर रखा था.
सूत्रों के अनुसार, बीती रात बल्ह थाना की टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि बल्ह का एक युवक क्षेत्र में चिट्टे की सप्लाई लेकर आ रहा है. पुलिस ने जाल बिछाकर युवक को 6 ग्राम चिट्टे के साथ पकड़ लिया. लेकिन मौके पर आरोपी ने पुलिस के साथ धक्का-मुक्की शुरू कर दी. इस दौरान उसने चिट्टा छीनकर निगलने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हो सका. इसके बाद उसने चिट्टा नाली में फेंक दिया. नाली में गिरने के बाद पकड़े गए चिट्टे की मात्रा 1.7 ग्राम ही रह गई. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट और बीएनएस की धारा 238 और 121 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. आरोपी की पहचान हितेश कुमार, निवासी भंगरोटू, तहसील बल्ह, जिला मंडी के रूप में हुई है. डीएसपी हेडक्वार्टर दिनेश कुमार ने मामले की पुष्टि की है.
20 दिन में चार मौतें
हिमाचल में ड्रग ओवरडोज से बीते 20 दिन में 4 लोगों की मौत हुई है. मंडी, सोलन, कुल्लू और बिलासरपुर में यह मौतें रिपोर्ट हुई हैं. लगातार चिट्टे के सेवन और तस्करी के मामले सामने आ रहे हैं. पंजाब से चिट्टी की सप्लाई हो रही है.
Location :
Mandi,Himachal Pradesh
First Published :
February 08, 2025, 12:54 IST