Agency:NEWS18DELHI
Last Updated:February 08, 2025, 12:55 IST
Delhi Election Result 2025: आमिर खान की पीके फिल्म तो आपने देखी होगी. दिल्ली विधानसभा में बीजेपी की जीत से उत्साहित एक कार्यकर्ता पीके का भाई वीके बनकर बीजेपी कार्यालय के बाहर जश्न मनाने पहुंचा. जो लोगों के बीच...और पढ़ें
प्लूटो से आया पीके का भाई वीके
हाइलाइट्स
- दिल्ली चुनाव में बीजेपी की जीत पर कार्यकर्ता ने 'वीके' बनकर जश्न मनाया.
- वीके ने 10 किलो का लड्डू लेकर बीजेपी कार्यालय में खुशी जताई.
- 'वीके' ने 'प्लूटो' से आकर दिल्ली के विकास की बात की.
रिया पांडे/ दिल्ली : आज दिल्ली विधानसभा चुनाव रिजल्ट आ रहा है. मतगणना जारी. अभी तक आए रूझानों में बीजेपी जीत की ओर अग्रसर है. बीजेपी ने ‘आप’ को पीछे छोड़ काफी बढ़त बना ली है. लगातार बढ़ती जा रही जीत को लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं में काफी जोश देखा जा रहा है. आपने अमीर खान की पीके तो याद होगी, जिसमें उनके एलियन के कैरेक्टर ने लोगों के बीच में अपनी एक अलग ही पहचान बनाई थी. कुछ ऐसा ही नजारा चुनाव रिजल्ट के बाद दिल्ली के बीजेपी कार्यालय में देखा जा रहा है. जहां बीजेपी मुख्यालय के बाहर एक कार्यकर्ता पीके का भाई वीके बनकर पहुंचा और आकर्षण का केंद्र बना हुआ है.
पीके के भाई वीके ने लोकल 18 की टीम से बात करते हुए बताया कि वह ई गोला के लोग को प्लूटो से थैंक्यू बोलने आए हैं. क्योंकि ई गोला का लोग ई बार राइट बटनिया दबा दिए हैं. वहीं ई गोला के लोग दो बार से कन्फ्यूजनिया में गलत झाड़ू वाला का बटन दबा रहे थे. लेकिन इस बार राईट बटन दबाया है, इसलिए यहां टोटली डेवलपमेंट और 10 साल से रुका हुआ विकास होगा और अब ई गोला लंदन पेरिस बनेगा.
हाथ में है 10 किलो का है लड्डू
वहीं वीके अपने हाथ में एक लड्डू लेकर लेकर आए हैं, जो उन्होंने बताया कि यह असली है और यह 10 किलो का बूंदी का लड्डू है, जिसमें काजू पिस्ता और बादाम लगा हुआ है.
अपने गोला के लोगों को भी यहां बुला रहे हैं
वहीं वीके ने अपने गोला पर फोन लगाकर वहां के लोगों गजोधर और संकटा से बात करते हुए कहां की मॉर्निंग में यहां झाड़ू रेस्ट एंड पीस हो गया है और कमल खिल गया है. क्योंकि ई बार य यहां के लोग राइट बटनवा दबा दिए हैं और झाड़ू को रिजेक्ट कर दिए हैं. इसलिए यहां अब डेवलपमेंट होगा. इसीलिए गजोधर तुम लोग भी ईहा आ जाइए. यही हम लोग मिलकर फैमिली प्लान बनाएंगे. वहीं यहां अब गर्भवती महिला को ₹21000 मिलेगा, इसलिए तुम रामवतीय को भी ले आओ. वहीं उन्होंने हमसे आगे बात करते हुए बताया कि ई गोला में बांग्लादेशी और रोहिंग्या लोग रह रहे हैं, तो प्लूटो से कुछ लोग आ जाएं तो क्या होगा.
Location :
Delhi,Delhi,Delhi
First Published :
February 08, 2025, 12:55 IST