Agency:News18 Rajasthan
Last Updated:February 07, 2025, 10:42 IST
Jaipur News : भजनलाल सरकार के कैबिनेट मंत्री किरोड़ीलाल मीणा के तीखे तेवर कम होने के नाम नहीं ले रहे हैं. किरोड़ीलाल मीणा ने अब अपनी ही सरकार पर उनकी जासूसी करने और फोन टेपिंग के संगीन आरोप लगाए हैं. जानें किरो...और पढ़ें
हाइलाइट्स
- मंत्री किरोड़ीलाल मीणा ने सरकार पर जासूसी के आरोप लगाए।
- मीणा ने फोन टेपिंग और सीआईडी लगाने का आरोप लगाया।
- मीणा ने सरकार से दूरी बना रखी है।
जयपुर. राजस्थान की भजनलाल सरकार में इन दिनों कई तरह की उठापटक चल रही है. मंत्री और विधायक अब अपनी ही सरकार को सदन के अंदर और बाहर घेरने में लगे हैं. गुरुवार को सदन के बाहर भजनलाल सरकार के कैबिनेट मंत्री किरोड़ीलाल मीणा और अंदर बीजेपी विधायक कालीचरण सराफ ने अपनी ‘सरकार’ को घेर लिया. मीणा ने अपनी सरकार पर उनकी जासूसी करने और फोन टेप करने के गंभीर आरोप लगाए हैं. कुछ दिन पहले पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री देवी सिंह भाटी ने भी सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए विधानसभा के बाहर धरना देने का ऐलान किया था. लेकिन बाद में उन्हें मना लिया गया था.
आंदोलनकारी नेता के रूप में पहचाने जाने वाले मंत्री किरोड़ीलाल मीणा के तेवर लगातार तीखे होते जा रहे हैं. बजट सत्र से अनुपस्थित चल रहे किरोड़ीलाल मीणा ने जयपुर के पास स्थित आमागढ़ में आयोजित एक समारोह में कहा कि मेरे लिए सीआईडी लगाई जा रही है. मेरे फोन टेप किए जा रहे हैं. लेकिन मैं डरने वाला नहीं हूं. इससे मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता. गहलोत राज में भी ऐसा हुआ था. मीणा ने कहा वे सच कहने से चूकते नहीं है.
जयपुर के अस्पतालों के बारे में जानने के लिए यहां क्लिक करें…
मीणा बोले- पिछली सरकार जैसा ही इस सरकार में हो रहा है
मीणा ने कहा कि उन्होंने राजस्थान पुलिस भर्ती परीक्षा में हुई धांधली और भ्रष्टाचार के कई मामले उठाए थे. मीणा यहीं नहीं थमे और कहा कि उन्होंने सरकार से यह परीक्षा रद्द करने के लिए कहा था लेकिन उनकी बात नहीं सुनी गई. उन्होंने भजनलाल सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि इस सरकार में भी वैसा ही हो रहा है जैसा पिछली सरकार में हो रहा था. इस दौरान मीणा काफी हताश नजर आए.
अपनों से ही घिर रही भजनलाल सरकार, BJP विधायक कालीचरण सराफ ने उठाया ‘भ्रष्टाचारियों’ का सवाल
मीणा के इस्तीफे को लेकर विपक्ष सवाल उठाता रहा है
मीणा बहुत पहले मंत्री पद से इस्तीफा दे चुके हैं लेकिन वह स्वीकार नहीं हुआ. उसके बाद मीणा कभी विभागीय बैठकों में शामिल होते हैं और कभी नहीं. मीणा के इस्तीफे को लेकर विपक्ष भी बार-बार सवाल उठाता रहा है. राजस्थान में फिलहाल विधानसभा का बजट सत्र चल रहा है. लेकिन मीणा ने राज्यपाल के अभिभाषण के बाद सदन से अनुस्थित रहने की अनुमति मांग रखी है. उन्हें यह अनुमति मिल चुकी है. लिहाजा वे विधानसभा भी नहीं जा रहे हैं.
मीणा ने काफी समय से सरकार से दूरी बना रखी है
मीणा ने अपनी ही सरकार से ‘दूरी’ का यह रवैया अभी से नहीं बल्कि काफी समय से अपना रखा है. मीणा के बयानों को लेकर अक्सर राजनीति के गलियारों में नई-नई तरह की चर्चाएं होती रहती है. अब मीणा ने खुले तौर पर सरकार पर आरोप लगाकर नई हलचल पैदा कर दी है. बहरहाल मीणा का यह बयान चर्चाओं में बना हुआ है.
Location :
Jaipur,Jaipur,Rajasthan
First Published :
February 07, 2025, 10:42 IST