सड़क पर चलते वक्त कई लोगों को यह डर होता है कि उनका चालान ना कट जाए। पुलिस की नजरों से तो वे बचकर भाग जाते हैं। लेकिन सड़कों पर जगह-जगह लगे कैमरों से कैसे बचकर भागेंगे। यह हर किसी के लिए एक गंभीर चुनौती है। इसी चुनौती से पार पाने के लिए एक शख्स ने एक शानदार जुगाड़ निकाल लिया है। जिसका वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
चालान से कैसे बचा जाए उसका रास्ता खोज निकाला इस शख्स ने
वीडियो में शख्स को चालान कटने से खुद को बचाने वाले जुगाड़ के बारे में बताते हुए देखा जा सकता है। वीडियो में देखा जा सकता है कि युवक अपनी बाइक के पीछे लगे नंबर प्लेट पर एक कांच के टुकड़े को चिपकाते हुए देखा जा सकता है। आप देख सकते हैं कि शख्स ने उस नंबर प्लेट पर लिखे एक संख्या को पेपर चिपका कर छुपा दिया है। ऊपर से वह नंबर प्लेट पर एक कांच का टुकड़ा चिपका रहा है। जिससे दूर से कैमरे में नंबर प्लेट चमकता हुआ दिखे। ऐसे में कैमरे को नंबर प्लेट पर लिखे नंबर्स नहीं दिखेंगे।
वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
शख्स के इस जुगाड़ का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर @patnamemes__ नाम के पेज से शेयर किया गया है। वीडियो को अब तक खबर लिखे जाने तक हजारों लोगों ने देखा और लाइक किया है। वहीं, तमाम लोगों ने वीडियो पर कमेंट कर एक से बढ़कर एक मजेदार प्रतिक्रिया दी है। जहां एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- इनका चालान ट्रैफिक पुलिस अपने हाथों से काटेगी। दूसरे ने लिखा- पहले आओ भाई तुम्हारा इंतजार कर रही है पटना पुलिस। एन्ट्री गेट पर ही आपके स्वागत के लिए खड़ी है पटना पुलिस। तीसरे ने लिखा- Pro लेवल से भी आगे की है भाई की बुद्धि। कई लोगों ने तो वीडियो पर कमेंट कर पटना पुलिस को भी टैग किया है।
ये भी पढ़ें:
Video: खूबसूरत चेहरे को देख गच्चा ना खा जाना, आवाज जब सुनेंगे तो पांव तले खिसक जाएगी जमीन