Last Updated:February 08, 2025, 07:13 IST
Karawal Nagar Chunav 2025 : दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों के परिणाम कुछ ही देर में आने शुरू हो जाएंगे. भाजपा के लिए सबसे अहम मानी जा रही करावल नगर सीट पर एक बार फिर कपिल मिश्रा को उतारा है. यहां आप के मनोज त्या...और पढ़ें
![भाजपा की इज्जत का सवाल है करावल नगर सीट, क्या कपिल मिश्रा मारेंगे बाजी भाजपा की इज्जत का सवाल है करावल नगर सीट, क्या कपिल मिश्रा मारेंगे बाजी](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/01/Kapil-Mishra-2025-01-c3f0f487b179677b24387601100c33b1.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
करावल नगर से कपिल मिश्रा लगातार दो बार से विधायक हैं.
नई दिल्ली. विधानसभा चुनाव के परिणाम आने कुछ ही देर में शुरू हो जाएंगे. दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों में से काफी अहम मानी जा रही करावल नगर विधानसभा सीट पर भाजपा ने अपने फायर ब्रांड प्रत्याशी कपिल मिश्रा को जीत की कमान सौंपी है तो आम आदमी पार्टी ने पुराने कैंडिडेट मनोज त्यागी पर ही दांव खेला है. कपिल मिश्रा पिछले दिनों हुए विवाद की वजह से पूरे देश में एक जाना-माना चेहरा बन चुके हैं.
करावल नगर विधानसभा सीट उत्तर-पूर्वी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत ही आती है और यहां बिहार, पंजाब, हरियाणा और यूपी के लोग बड़ी संख्या में रहते हैं. यही वजह है कि इस सीट पर मुकाबला हमेशा कड़ा रहता है, क्योंकि हर पार्टी को यहां जीतने के लिए इन चारों राज्यों के मतदाताओं को साधना होता है, जो काफी मुश्किल काम है.
भाजपा का गढ़ है यह सीट
करावल नगर विधानसभा सीट को भाजपा का गढ़ माना जाता है. इतिहास में देखा जाए तो इस सीट पर अभी तक कुल 7 बार विधानसभा चुनाव हुए हैं और इन 7 में से 6 बार भाजपा ने अपने प्रत्याशी को जीत दिलाकर विधानसभा में भेजा है. इसे देखते हुए कहा जा सकता है कि करावल नगर पर एक बार फिर भाजपा प्रत्याशी कपिल मिश्रा का दावा मजबूत लग रहा है. वैसे इस सीट पर कांग्रेस ने आज तक खाता भी नहीं खोला और सिर्फ एक बार साल 2015 में आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी ने जीत हासिल की थी. कांग्रेस ने भी इस बार यहां प्रमोद कुमार मिश्रा को मैदान में उतारा है.
दिलचस्प है यहां का राजनीतिक इतिहास
जैसा कि आपको पहले ही बताया कि करावल नगर विधानसभा सीट पर पिछली बार भाजपा ने दिल्ली की जिन 8 सीटों पर कब्जा जमाया था, उनमें यह सीट भी शामिल थी. 1993 में इस सीट पर हुए पहले विधानसभा चुनाव में भी भाजपा ने ही कब्जा जमाया था. 2015 में सिर्फ एक बार आम आदमी पार्टी यहां से जीती थी, तब कपिल मिश्रा आप के प्रत्याशी रहे थे. बाद में उन्होंने आप छोड़कर भाजपा ज्वाइन कर ली और 2020 के विधानसभा चुनाव में बतौर भाजपा प्रत्याशी जीत हासिल की.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
February 08, 2025, 07:13 IST