'भाजपा को दिया वोट तो मुश्किल में पड़ जाएंगे', त्रिलोकपुरी में अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर साधा निशाना

2 hours ago 1
arvind Kejriwal targeted BJP in Trilokpuri said If you vote for BJP you will be in trouble Image Source : PTI अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर साधा निशाना

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान होना है और 8 फरवरी को चुनाव के रिजल्ट जारी किए जाएंगे। इस बीच त्रिलोकपुरी में चुनाव प्रचार करने पहुंचे आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने जनसभा को संबोधित करते हुए जनता से आगामी 5 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव में सोच समझकर वोट देने का आग्रह किया है। उन्होंने भाजपा के चुनाव चिह्न कमल का हवाला देते हुए मतदाताओं को ‘‘गलत बटन’’ न दबाने की चेतावनी दी और कहा कि यदि भाजपा सत्ता में आई तो लोगों को वर्तमान में मिल रहीं सभी मुफ्त सुविधाएं बंद कर दी जाएंगी। 

केजरीवाल ने भाजपा पर साधा निशाना

केजरीवाल ने दावा किया कि अगर भाजपा चुनाव जीतती है तो दिल्ली के लोग ‘‘संकट में पड़ जाएंगे’’। उन्होंने जनता से ‘‘अपने बच्चों का भविष्य सुरक्षित करने’’ के लिए आम आदमी पार्टी को चुनने की अपील की। उन्होंने कहा, ‘‘यदि आप गलत बटन दबाते हैं तो आपके बच्चों का भविष्य बर्बाद हो जाएगा। जब वे बड़े होंगे तो वे गलत पार्टी को वोट देने के लिए आप पर आरोप लगाएंगे।’’ अजान की आवाज आने पर केजरीवाल भाषण के बीच में रुक गए। उन्होंने फिर से शुरुआत करते हुए कहा, ‘‘आप दिल्ली में चौबीस घंटे सातों दिन बिजली उपलब्ध कराती है, जबकि भाजपा अपने शासित राज्यों में ऐसी सुविधाएं उपलब्ध कराने में विफल रही है। पांच फरवरी को गलत बटन न दबाएं, वरना जब तक आप घर पहुंचेंगे, बिजली चली जाएगी।’’ 

भाजपा पर केजरीवाल का आरोप

उन्होंने भाजपा के चुनाव घोषणापत्र का हवाला देते हुए आरोप लगाया कि पार्टी सभी के लिए मुफ्त शिक्षा की व्यवस्था को समाप्त करना चाहती है। केजरीवाल ने कहा, ‘‘उनके नेता अनुराग ठाकुर ने घोषणा की है कि अगर भाजपा सत्ता में आई तो मुफ्त शिक्षा बंद कर दी जाएगी। क्या आप ऐसा चाहते हैं? अगर आप गलत बटन दबाते हैं तो आपके बच्चों का भविष्य बर्बाद हो जाएगा। उन्हें बचाने के लिए ‘झाड़ू’ का बटन दबाइए।’’ दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री ने यह भी आरोप लगाया कि भाजपा की मोहल्ला क्लिनिक बंद करने, मुफ्त स्वास्थ्य सेवाएं समाप्त करने और महिलाओं के लिए मुफ्त बस यात्रा बंद करने की योजना है। उन्होंने कहा, ‘‘कमल का बटन मत दबाएं, वरना मुसीबत में पड़ जाएंगे। जहां भी भाजपा सत्ता में है, वहां स्थिति बहुत खराब है।’’

(इनपुट-भाषा)

*** Disclaimer: This Article is auto-aggregated by a Rss Api Program and has not been created or edited by Nandigram Times

(Note: This is an unedited and auto-generated story from Syndicated News Rss Api. News.nandigramtimes.com Staff may not have modified or edited the content body.

Please visit the Source Website that deserves the credit and responsibility for creating this content.)

Watch Live | Source Article