भारत का सबसे बड़ा दुश्मन चलने लगा 'लाठी के सहारे', नहीं सूझ रहा कोई उपाय

1 hour ago 1

भारत के दुश्मनों की बात की जाए, तो चीन और पाक‍िस्‍तान का नाम सबकी जुबां पर आ जाएगा. लेकिन इन दोनों में अब वो बात नहीं रही. पाक‍िस्‍तान कंगाली के दौर से गुजर रहा है. वहीं अब खबर आ रही है क‍ि चीन की 30 करोड़ से ज्‍यादा आबादी बूढ़ी हो चुकी है. अनुमान है कि यह 2035 तक 60 साल से ज्‍यादा उम्र वाले लोगों की संख्‍या  40 करोड़ और 2050 तक 50 करोड़ हो जाएगी. आंकड़ों को देखें तो उस वक्‍त चीन की आधी आबादी लाठी के सहारे चल रही होगी. यह देखकर सरकार को कोई उपाय नहीं सूझ रहा है. चीन बार-बार भारत को उकसाता है, अगर यही हाल रही तो जंग क्‍या खाक लड़ेगा?

चीन की सरकारी एजेंसी शिन्हुआ ने बताया क‍ि बूढ़ों की बढ़ती आबादी देखकर राष्‍ट्रपत‍ि शी ज‍िनपिंग की हालत खराब हो गई है. गुरुवार को उन्‍होंने अपने सभी कार्यकर्ताओं को अध‍िकार‍ियों को इन बुजुर्गों की देखभाल करने का निर्देश दिया. ज‍िनपिंग ने कहा-हमें हर हाल में इनकी सुरक्षा करनी होगी. सबकुछ छोड़कर इनकी जरूरतों पर ध्‍यान दें. हर स्‍तर पर मदद करें.

क्‍यों आई ऐसी स्‍थ‍ित‍ि
बढ़ती आबादी को रोकने के ल‍िए चीन ने दशकों वन चाइल्‍ड पाल‍िसी लागू रखी. इससे जन्‍मदर घट गई. हालांकि, बाद में इस कानून को बदलना पड़ा और टू चाइल्‍ड पॉल‍िसी लाई गई. हालात और खराब हुए तो अब 3 चाइल्‍ड पॉल‍िसी लागू कर दी गई है. यानी कपल अब 3 बच्‍चे पैदा कर सकते हैं. चीन ऐसे लोगों को कई तरह के ग‍िफ्ट भी दे रहा है. पैसों से उनकी मदद कर रहा है. इसके बावजूद जन्‍मदर में कमी जारी है.

बुढ़ापे से संकट क्‍यों
चीन में बुजुर्ग सरकार के रहमोकरम पर ज‍िंदा रहते हैं. उनके ल‍िए स्‍वास्‍थ्‍य सुव‍िधा, खाने पीने की चीजें और अन्‍य जरूरी सामान उपलब्‍ध कराना सरकार की ज‍िम्‍मेदारी है. लेकिन वे कुछ कमाते नहीं, इसल‍िए सिर्फ उन पर खर्च हो रहा है. पेंशन का खर्च बढ़ रहा है. हालात ये है क‍ि पेंशन फंड खत्‍म होने की कगार पर है.

चीन क्‍या कर रहा उपाय
-हाल ही में चीन ने पुरुषों की रिटायरमेंट उम्र 60 साल से बढ़ाकर 63 साल कर दी है. मह‍िलाओं की रिटायमेंट ऐज 55 साल से 58 साल कर दी गई है. इससे कामकाजी लोग काफी गुस्‍से में हैं.
-कपल तीन बच्‍चे पैदा करें, इसके ल‍िए कई तरह के प्रोत्‍साहन दिए जा रहे हैं. उनके बच्‍चों को भी स्‍कूलों से लेकर अस्‍पतालों तक कई तरह की सहूल‍ियतें दी जा रही हैं.

क्‍या कहते हैं एक्‍सपर्ट
बीजिंग स्थित युआ पॉपुलेशन रिसर्च इंस्टीट्यूट के निदेशक हुआंग वेनझेंग ने कहा, यह काफी खौफनाक पल है. चीन का पेंशन पूल सूख रहा है. अगर अब भी जन्‍मदर नहीं बढ़ी तो हालात और भी खराब हो जाएंगी. हमारी सेना भी बूढ़ी हो जाएगी. कामकाजी आबादी बूढ़ी हो जाएगी.

Tags: China news, Elderly story, India Vs China, Xi jinping

FIRST PUBLISHED :

October 10, 2024, 18:58 IST

*** Disclaimer: This Article is auto-aggregated by a Rss Api Program and has not been created or edited by Nandigram Times

(Note: This is an unedited and auto-generated story from Syndicated News Rss Api. News.nandigramtimes.com Staff may not have modified or edited the content body.

Please visit the Source Website that deserves the credit and responsibility for creating this content.)

Watch Live | Source Article