Agency:Local18
Last Updated:February 12, 2025, 12:27 IST
Vintage bike: BMW R25 एक दुर्लभ विंटेज बाइक है, जिसकी केवल दो यूनिट्स भारत में हैं, और इनमें से एक कोल्हापुर में मौजूद है. 1950 के दशक में बनी यह बाइक अपनी क्लासिक डिजाइन और अनोखी तकनीक के कारण खास मानी जाती है...और पढ़ें
![भारत में सिर्फ 2 ही ऐसी बाइक हैं...BMW R25 की ये दुर्लभ विंटेज बाइक तो गजब है भारत में सिर्फ 2 ही ऐसी बाइक हैं...BMW R25 की ये दुर्लभ विंटेज बाइक तो गजब है](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/BMW-bike-limited-edition-2025-02-6a77a6d9279493a5cbb77e222b431eb0.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
विंटेज बाइक BMW R25
BMW की गाड़ियां लक्जरी और परफॉर्मेंस के लिए जानी जाती हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि कंपनी ने मोटरसाइकिल भी बनाई थी? कोल्हापुर में ऐसी ही एक बेहद खास बाइक मौजूद है—BMW R25, जो भारत में सिर्फ दो ही बची हैं. विंटेज गाड़ियों के शौकीनों के लिए यह बाइक किसी खजाने से कम नहीं है.
BMW की ऐतिहासिक शुरुआत
BMW कंपनी की स्थापना पहले विश्व युद्ध के दौरान फाइटर विमानों के इंजन बनाने के लिए हुई थी. बाद में, कंपनी ने ऑटोमोबाइल क्षेत्र में कदम रखा और 1923 में अपनी पहली मोटरसाइकिल लॉन्च की. BMW ने 1928 में कारों का उत्पादन शुरू किया, लेकिन शुरुआती दौर में इसकी मोटरसाइकिलें भी दुनिया भर में लोकप्रिय हुईं.
BMW R25 की खासियत
BMW R25, 1950 के दशक की एक सिंगल-सिलिंडर इंजन वाली मोटरसाइकिल है. इसका उत्पादन 1950 से 1957 तक हुआ था. इसका सीधा इंजन डिज़ाइन, क्लासिक फिशर साइलेंसर और आकर्षक स्टाइल इसे खास बनाते हैं. यह मोटरसाइकिल अपनी तकनीक और दुर्लभता के कारण आज भी खास मानी जाती है.
कैसा है BMW R25 का इंजन?
इस बाइक में 247cc का सिंगल-सिलिंडर, 4-स्ट्रोक इंजन लगा है, जो लगभग 12 हॉर्सपावर की ताकत देता है. यह करीब 90-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है. हल्के वजन (160 किलोग्राम) के कारण इसे चलाना भी आसान है.
डिजाइन और परफॉर्मेंस
BMW R25 का डिज़ाइन बेहद सादा लेकिन प्रभावशाली है. इसमें सपाट टैंक, क्लासिक फ्रंट सस्पेंशन और ट्विन-शॉक ऑब्जर्वर लगे हैं. इसके ड्रम ब्रेक्स उस दौर में एक अनोखी तकनीक थे. यह बाइक तकरीबन 40-45 किमी/लीटर का माइलेज देती थी, जो उस समय शानदार माना जाता था.
भारत में केवल दो बाइक्स, कोल्हापुर में एक
भारत में BMW R25 की केवल दो ही मोटरसाइकिलें मौजूद हैं, और उनमें से एक कोल्हापुर में है. यह बाइक 1957 मॉडल की है और इसे एक शौकीन ने सहेजकर रखा है. BMW R25 आज भी क्लासिक मोटरसाइकिल प्रेमियों के लिए एक सपना बनी हुई है.
First Published :
February 12, 2025, 12:27 IST