पूर्णिया में लेना हो घर बैठे सस्ता मशरूम, बस करें फोन
विक्रम कुमार झा/ पूर्णिया: शादी के मौसम में या किसी अन्य आयोजन में भोज-भात के लिए मशरूम की मांग हमेशा बढ़ जाती है. मशरूम की बनी सब्जी अपने स्वाद और पौष्टिकता के कारण हर किसी की पहली पसंद बन चुकी है. अगर आप भी बाजार से सस्ता, शुद्ध और जैविक मशरूम खरीदना चाहते हैं, तो पूर्णिया के डगरुआ के किसान राजकुमार यादव से संपर्क कर सकते हैं. यह मशरूम आपको घर बैठे फ्री डिलीवरी के साथ उपलब्ध होगा.
बाजार से सस्ता और शुद्ध मशरूम, मात्र ₹220 प्रति किलो
राजकुमार यादव ने बताया कि वे पिछले कई वर्षों से मशरूम की खेती कर रहे हैं. वर्तमान सीजन में वे बटन और मिल्की मशरूम का उत्पादन कर रहे हैं. बाजार में मशरूम की ऊंची कीमतों को देखते हुए वे इसे मात्र ₹220 प्रति किलो की दर से बेचते हैं.
– जैविक उत्पादन: यादव ने बताया कि उनका मशरूम पूरी तरह जैविक पद्धति से तैयार किया जाता है, जिससे इसकी गुणवत्ता बेहतर होती है.
– फ्री डिलीवरी: ग्राहक को मशरूम खरीदने के लिए बाजार जाने की जरूरत नहीं है. यादव इसे घर तक मुफ्त डिलीवरी के साथ पहुंचाते हैं.
शादी और आयोजनों में मशरूम का बढ़ा क्रेज
शादी और अन्य आयोजनों में मशरूम की सब्जी अब मेन्यू का अहम हिस्सा बन गई है. इसके स्वाद और पौष्टिकता के कारण इसकी डिमांड तेजी से बढ़ी है. ऐसे में राजकुमार यादव का यह कदम आयोजनकर्ताओं के लिए राहत भरा है, क्योंकि बाजार से सस्ता और शुद्ध मशरूम अब घर बैठे मिल रहा है.
कैसे करें ऑर्डर?
यदि आप पूर्णिया या आसपास के क्षेत्र में रहते हैं और मशरूम खरीदना चाहते हैं, तो 7739247047 नंबर पर संपर्क करें. यादव आपके बताए पते पर मशरूम पहुंचाएंगे और इसके लिए कोई अतिरिक्त डिलीवरी चार्ज नहीं लिया जाएगा.
सीजन के अनुसार करते हैं मशरूम की खेती
राजकुमार यादव सीजन के अनुसार अलग-अलग प्रकार के मशरूम उगाते हैं. वर्तमान में वे बटन और मिल्की मशरूम का उत्पादन कर रहे हैं. इसके अलावा, वे बाइक पर घूम-घूमकर मशरूम बेचते हैं, जिससे ग्राहकों को ताजे और शुद्ध मशरूम की सुविधा मिलती है. राजकुमार यादव के इस प्रयास ने न केवल स्थानीय लोगों को सस्ते और शुद्ध मशरूम की सुविधा दी है, बल्कि यह अन्य किसानों के लिए भी प्रेरणा बन रहा है.
Tags: Bihar News, Local18, Purnia news
FIRST PUBLISHED :
November 20, 2024, 15:46 IST