Sambhal Violence LIVE: मस्जिद सर्वे के दौरान हुई हिंसा के बाद अब जिले में चप्पे-चप्पे पर पुलिस फोर्स की तैनाती कर दी गई है. जिले में इंटरनेट सेवा भी बंद कर दी गई है और स्कूल-कॉलेज भी आज बंद रखने का निर्देश दिया गया है. पुलिस ने 21 लोगों को हिरासत में लिया है.
- News18 हिंदी
- | November 25, 2024, 06:47 IST
Sambhal Violence LIVE: उत्तर प्रदेश के संभल जिले में हुए बवाल को लेकर पुलिस अब सख्त कार्रवाई कर रही है. पुलिस ने दो महिलाओं सहित 21 लोगों को हिरासत में ले लिया है. वहीं एहतियात के तौर पर जिले में 24 घंटे के लिए इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है. इसके अलावा स्कूल-कॉलेज भी बंद कर दिया गया है. जिले में भारी संख्या में पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है. संभल के आसपास के जिलों में भी सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई है. बीते रविवार को मस्जिद में सर्वे के दौरान हिंसा भड़क गई, जिसमें तीन युवकों की मौत हो गई. मृतकों की पहचान नईम और बिलाल के रूप में की गई है. बरेली, अमरोहा, रामपुर और मुरादाबाद में भी पुलिस की तैनाती की गई है.